पटना:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में असुरक्षा का माहौल है लोग अपने-अपने तरीकों से खुद को सुरक्षित रख रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भीड़ भरी जगहों पर लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बिना मास्क और बिना हैंड सैनिटाइजर के अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं. मामले में पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने सरकार से पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग की है.
पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचने के लिए दी जानी चाहिए सुरक्षा कवच : मृत्युंजय सिंह
मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सड़कों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपने पैसों से मास्क और हैंड सैनिटाइजर खरीद रहे हैं. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि विभाग और मुख्यालय की ओर से अभी तक पुलिस कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स और हैंड सेनीटाइजर मुहैया नहीं करवाया गया है.
'सभी विभागों के कर्मचारी बराबर'
गौरतलब है कि जिले के पुलिसकर्मी असुरक्षित तरीके से बिना मास्क और हैंड सैनिटाइजर के उपयोग के ही अपनी ड्यूटी पर डटे हैं. मृत्युंजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार कोरोना को लेकर काफी सजग है. राज्य में कोरोना वायरस से ग्रसित रोगियों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. यह राज्य सरकार की अच्छी नीति का एक प्रमुख उदाहरण है. साथ ही मृत्युंजय सिंह ने कहा कि सरकार को हर विभाग के अधिकारी या कर्मचारी से बराबर स्नेह है.
'पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का रखा जाए ध्यान'
मृत्युंजय सिंह ने बताया की सड़कों पर ड्यूटी कर रहा पुलिसकर्मी अपने पैसों से मास्क और हैंड सैनिटाइजर खरीद रहे हैं. साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि विभाग और मुख्यालय की ओर से अभी तक पुलिस कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स और हैंड सेनीटाइजर मुहैया नहीं करवाया गया है. मौके पर उन्होंने जिले के एसपी और मुख्यालय अधिकारियों से अनुरोध किया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.