मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल सचिन केशव पटना:बिहार की संकीर्ण गलियों से निकलकर बॉलीवुड में आज बिहार के कई सितारे जगमगा रहे हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड की रंगीन चकाचौंध में अपनी कला की रोशनी नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर में जन्मे सचिन केशव भी बिखेर रहे हैं. नालंदा के इस लाल ने कोलकाता मे हुए मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर बिहार का मान बढ़ाया है.इस खिताब को जीतने के बाद मिस्टर इंडिया इंटनेशनल 2022-23 के विनर सचिन केशव ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस खिताब को जीतने के बाद अब उनके पिता की पहचान उनसे की जा रही है, ये उनके लिए बड़े गर्व की बात है. (mr india international sachin keshav ) (sachin keshav from nalanda) (Mr. India International Sachin Keshav of Nalanda)
पढ़ें- भोजपुरी गायक गोलू राज के विवादित बोल, अभिनेत्री पुनम दुबे को कहा कुएं का मेंढक
'बचपन से ही फैशन का शौक': सचिन केशव कहते है कि फैशन शो (bihar fashion industry) मेरा लगाव 12 साल की उम्र में ही हो गया था. मेरी उम्र के बच्चे फैशन का मतलब भी नहीं जानते थे तबसे मेरा रुझान फैशन की ओर था. जब मेरे दोस्त आईएएस और आईपीएस बनाने की तैयारी कर रहे थे, उस उम्र में मैंने फैशन की दुनिया में नाम कमाने का मन बना लिया था.
"शुरुआत में जब फैशन के जगत में अपना कैरियर बनाने की सोची तो उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बिहार से बाहर कई राज्यों में जाकर ऑडिशन देना पड़ा. घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था. इस दौरान बिहार की राजधानी पटना में भी कई ऑडिशन दिए हैं. कॉलेज की ओर से आयोजित कई शो पर रैंप वॉक किया था."- सचिन केशव, मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल
'अब पिता की होती है मेरे नाम से पहचान': मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल के खिताब को अपने नाम करने वाले बिहार के सचिन केशव बताते हैं इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता में किया गया था. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के साथ-साथ कई देशों के प्रतिभागियों ने भी शिरकत की थी. हालांकि इस दौरान शो के आयोजक मंडली के ग्रूमर रहे मनप्रीत ने सचिन केशव के बॉडी लैंग्वेज को देखते हुए कहा था कि सचिन में मिस्टर इंडिया वाली बात है. वहीं सचिन ने कहा कि खिताब जीतने के बाद लोगों ने मेरा दिल खोलकर स्वागत किया. मेरे माता पिता को भी मुझपर गर्व है. जब पिता की पहचान मेरे नाम से होती है तो बहुत खुशी का अनुभव होता है.
सरकार करे खास पहल: सचिन केशव ने कहा कि बिहार में अभी काफी कुछ बदला नहीं है. सरकार से अपील है कि थोड़ा बदलाव लाए. फैशन जगत से जुड़े लोगों को आगे लाने का प्रयास किया जाए. शो करवाए जाए. हालांकि पटना में बड़े बड़े शो होने लगे हैं लेकिन सरकार की ओर से कुछ खास पहल नहीं हो रही है.