पटनाः प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी तैयारी की गई थी. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और विधायक संजीव चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे. प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद विवेक ठाकुर ने कहा कि बिहार जैसे राज्यों के लिए प्रधानमंत्री ने अच्छा सुझाव दिया है. खासकर प्रवासियों को लेकर स्किल मैपिंग की बात कही है.
बिहार जैसे राज्यों के लिए PM मोदी का सुझाव अच्छा- विवेक ठाकुर - पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी के 'मन की बात' सुनने के बाद राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पीएम ने जिस तरह प्रवासियों को लेकर स्किल मैपिंग की बात कही है, यह बिहार जैसे राज्यों के लिए अच्छा सुझाव है.
'चुनौतियां नहीं हुईं हैं खत्म'
विवेक ठाकुर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पीएम ने कहा कि चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुईं हैं. लड़ाई लंबी है. ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. सोशल डिस्टेंसिंग सहित सरकारी निर्देशों का पालन करते रहें. जिस प्रकार देशवासियों ने एकजुटता दिखाई है, उसके कारण विश्व के दूसरे देशों की तुलना में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है. आगे भी इसका ख्याल रखना होगा.
कार्यक्रम के बीच में चली गई थी बिजली
बता दें कि राजधानी के वीरचंद पटेल मार्ग स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए कार्यकर्ता काफी पहले से पहुंचने लगे थे. मन की बात कार्यक्रम के दौरान बिजली चली गई. जिसके बाद कार्यकर्ता मोबाइल में पीएम को सुनने लगे. हालांकि थोड़ी देर बाद बिजली फिर से आ गई थी. मौके पर संगठन का काम देखने वाले नागेंद्र जी भी मौजूद थे.