पटना:बेगूसराय में हुए घटना पर बोलते हुए सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi On Begusarai Firing Case) ने कहा है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के विधायक और मंत्री मनबढ़ होते जा रहे हैं. विभा यादव ने जिस तरह से नवादा ने चल रहे मीटिंग में घुसकर हंगामा करती है और इस दौरान समीर महासेठ को वहां से भागना पड़ता है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय गोलीकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, NH पर मारी थी 11 लोगों को गोली
लालू यादव की दया पर नीतीश सरकार:उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार में हालात यह है कि विधायक की नजरों में मंत्री का कोई महत्व नहीं है. ऐसे में लगता है कि सरकार में बैठे लोग मुख्यमंत्री को है चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के आभा कम होती जा रही है. अब लगता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ही सरकार में बेचारे हो गए हैं. वे लालू यादव की दया पर सरकार चला रहे हैं, क्योंकि इस महागंठबंधन की सरकार में समझौता यह हुआ है कि 2025 के पहले मुख्यमंत्री की गद्दी तेजस्वी (Deputy Cm Tejashwi Yadav) को सौप नीतीश बेरोजगार हो जाएंगे.
'2025 तक सीएम की कुर्सी चली जाएगी': सुशील मोदी ने कहा कि 2025 से पहले नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने न बने पर उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी भी उनके हाथों से चली जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल के दिनों में दिए बयान में कहा था कि अगर वह देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो बिहार सहित अन्य कई गरीब राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देने का काम करेंगे. सीएम के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 'न नौ मन होगा न राधा नाचेगी'.नीतीश जी को बोलने में क्या जाता है.
"विपक्ष में बिखराव, कैसे बनेगा महागठबंधन':सुशील मोदी ने कहा किकेसीआर ने ऐलान किया है कि अगर वह देश के प्रधानमंत्री बन गए तो पूरे देश का बिजली और पानी का बिल माफ कर देंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह साफ कर दिया है की उनके दल का कांग्रेस से कोई समझौता नहीं होगा तो दूसरी और जयराम रमेश ने भी कांग्रेस से समझौता करने से साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में जब विपक्ष में इतना बिखराव है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन्हीं विपक्षी दलों के सहारे प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी बचानी चाहिए.
यह भी पढ़ें:सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला
सीएम नीतीश के भाषा को लेकर हमला:सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं. वह काफी आश्चर्यजनक है. हाल के दिनों में उन्होंने प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह पर तुम ताम शब्द का उपयोग कर रहे हैं. गुरुवार को किसी मामले में दिए गए बयान के दौरान उन्होंने गधा शब्द का प्रयोग कर दिया. इस तरह की भाषा बोलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हताशा और निराशा का परिचयक खुद बन रहे हैं.