पटना:खाजेकला थाना अंतर्गत मीतन घाट स्थित खानकाह बारगाह ए इश्क तकिया शरीफ में बुधवार (23 दिसंबर) को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सांसद सुशील कुमार मोदी पहुंचे. उन्होंने आयोजित हजरत ख्वाजा रुकनुद्दीन के 239 में उर्स में शामिल होकर मजार पर चादरपोशी की. इस अवसर पर कहा कि कि इस खानकाह में टीपू सुल्तान के पौते का भी मजार है. साथ ही उन्होंने कहा कि खानकाह हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक है.
EX DEPTUY CM सुशील कुमार मोदी ने खानकाह बारगाह ए इश्क तकिया शरीफ में की चादरपोशी - खानकाह बारगाह ए इश्क तकिया शरीफ
पटना साहिब स्थित खानकाह बारगाह ए इश्क तकिया शरीफ में बुधवार (23 दिसंबर) को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सांसद सुशील कुमार मोदी पहुंचे. इस दौरान सुशील मोदी ने मजार पर चादरपोशी भी की. उन्होंने कहा कि खानकाह हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक है.
हजरत ख्वाजा रकुनुद्दीन इश्क मजार पर चादरपोशी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नवनिर्वाचित सांसद सुशील कुमार मोदी पटनासिटी का दौरा कर मितन घाट स्थित खानकाह पर चादरपोशी करने पहुंचे. मितन घाट स्थित खानकाह-बारगाहे-इश्क-तकिया शरीफ में सूफी संत और कवि हजरत ख्वाजा रकुनुद्दीन इश्क के 239 वां तीन दिवसीय उर्स दरगाह शरीफ में मंगलवार से शरु हो गया.
प्रदेश के लिए मांगी अमन चैन
खानकाह के गद्दनशी सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद ने बताया कि मंगलवार को कुरानखानी और मिलाद शरीफ से उर्स की आगाज हुई. इसके बाद रात को सूफी कव्वाली का आयोजन महफिल ए शमा में हुआ. जिसमें बाहर से आये कव्वालों ने अपनी प्रस्तुति दी. तीन दिवसीय आयोजन में आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने चादरपोशी किया और सूबे में अमन चैन के लिए दुआ मांगी.