पटना: बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) की रफ्तार पर ब्रेक लग चुका है और संक्रमण रफ्तार 2% से भी कम रह गई है. सीतामढ़ी जिला संक्रमण से निपटने में सबसे कामयाब रहा है. अब तीसरी लहर को लेकर तैयारी जारी है. जिसे लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि तैयारियों में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: शादी समारोह में पंचायत सचिव ने कोविड-19 के नियमों की उड़ाई धज्जियां
तीसरी लहर को लेकर तैयारी
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान ने सीतामढ़ी जिले की समीक्षा की और तैयारियों का जायजा लिया. सीतामढ़ी जिले के प्रभारी मंत्री जामा खान ने सीतामढ़ी के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आगे की तैयारी के लिए तत्पर रहने को कहा है. बैठक में सीतामढ़ी सांसद सुनील कुमार पिंटू भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.
महामारी पर सांसद सुनील कुमार पिंटू का बयान ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासन सख्त, अनावश्यक घर से निकलने वाले लोगों पर हो रही कार्रवाई
''बिहार में सीतामढ़ी जिले का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा रहा है और डेथ रेट सबसे कम रहा है. कोरोना से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के लोगों ने तत्परता दिखाई, जिसका नतीजा आपके सामने है.''-सुनील कुमार पिंटू, सीतामढ़ी सांसद