बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम विलास पासवान के निधन पर राज्यसभा MP सतीश चंद्र दुबे ने जताया शोक - President Ramnath Kovind

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि राम विलास पासवान का निधन बहुत बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. उनका राजनैतिक करियर बहुत लंबा रहा और काफी सफल रहे.

रामविलास पासवान
रामविलास पासवान

By

Published : Oct 9, 2020, 4:31 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने राम विलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उनका निधन बहुत बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. उनका राजनैतिक करियर बहुत लंबा रहा और काफी सफल रहे.

सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि राम विलास पासवान सबकी मदद करते थे. उनके पास कोई किसी काम से आता था तो मना नहीं करते थे. व्यक्तिगत तौर पर भी मेरे अच्छे संबंध थे. देश ने जननेता को खो दिया. उनका स्वाभाव बहुत अच्छा था. गरीबों की चिंता करते रहे.

74 वर्ष की उम्र में निधन
बता दें राम विलास पासवान का कल रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार को उनका हार्ट सर्जरी हुआ था. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ है. उनके निधन के बाद से दिल्ली से बिहार तक शोक की लहर है. पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

देखें वीडियो

8 बार रहे सांसद, साल 2000 में बनाई पार्टी
राम विलास पासवान आठ बार सांसद रहे. छह प्रधानमंत्रियों के साथ उन्होंने काम किया. छह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे. दलित राजनीति के प्रमुख नेता थे. 1969 में पहली बार से विधायक बने थे. 2000 में लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया था.

उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से लाकर पटना में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. कल पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details