बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर रामकृपाल यादव ने DM से मिलकर की उचित मुआवजे की मांग - बिहटा सरमेरा nh78

अधिग्रहण का उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसानों ने अपने इलाके के सांसद से गुहार लगाई थी. इसी बाबत कई नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

सांसद

By

Published : Aug 30, 2019, 4:02 PM IST

पटना:बिहटा सरमेरा NH-78 के सड़क निर्माण को लेकर सरकार जमीनों का अधिग्रहण कर रही है. बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर घरों को ध्वस्त किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों को इसके लिए उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. इसी को लेकर सांसद सीपी ठाकुर सहित सांसद रामकृपाल यादव के साथ कई नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की.

उचित मुआवजे को लेकर जिलाधिकारी से मा्ंग

किसानों ने लगाई थी गुहार
आपको बता दें कि नौबतपुर, लोदीपुर, चचोल और जमलपुरा समेत कई गावों में सरकार ने जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरु कर दिया है. अधिग्रहण का उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण किसानों ने अपने इलाके के सांसद से गुहार लगाई थी. इसी बाबत कई नेताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि किसानों के मुद्दे को लेकर वो जिलाधिकारी से मिले थे. जिलाधिकारी कुमार रवि ने किसानों और सांसद को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details