बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरुणाचल में विधायकों के BJP में शामिल होने पर बोले JDU सांसद- राजनीति संभावनाओं का खेल - पटना लेटेस्ट न्यूज

अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जदयू को झटका देते हुए 6 विधायकों को अपने पाले में कर लिया. जिसको लेकर पार्टी के सांसद का कहना है कि बिहार में एनडीए अटूट है, हम सरकार चला रहे हैं और आगे भी चलाते रहेंगे.

जदयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी
जदयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी

By

Published : Dec 26, 2020, 2:29 PM IST

पटना: अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को जदयू के 6 विधायकों ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसके बाद बिहार में जदयू लाचार दिख रही है. हालांकि, पार्टी नेताओं का मानना है कि राजनीतिक संभावनाओं का खेल है कुछ भी हो सकता है. वहीं, इस मुद्दे पर जदयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में एनडीए अटूट है इसमें कोई टूट नहीं होने वाला है.

'राजनीति संभावनाओं का खेल है'
अरुणाचल प्रदेश में हो रहे घटनाक्रम के बाद बिहार जनता दल यूनाइटेड में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता परेशान दिख रहे हैं. एक तरफ नीतीश कुमार की सरकार इस बात का इशारा कर रही है कि वह बीजेपी के सामने नतमस्तक है. वहीं, दूसरी ओर जेडीयू के सांसद कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. जेडीयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और कहीं कुछ भी हो सकता है. राजनीति अपनी जगह है हम बिहार में सत्ता में है और अपने कार्यकाल का 5 साल पूरा करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दो दिनों तक होने वाली है बैठक
बता दें कि आज से जदयू का राज्य परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दो दिनों तक होने वाली है. उससे पहले अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने जदयू को झटका देते हुए 6 विधायकों को अपने पाले में कर लिया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साधी है, लेकिन पार्टी के सांसद का कहना है कि दो दिवसीय जो बैठक होगी. इस बैठक में हर बिंदुओं पर हम चर्चा करेंगे. बिहार में एनडीए अटूट है और हम सरकार चला रहे हैं और आगे भी चलाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details