बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रविशंकर प्रसाद ने पटना के कई अस्पतालों का किया निरीक्षण, बोले- 'तीसरी लहर में कम है भर्ती का दबाव' - बिहार में कोरोना संक्रमण

पीएमसीएच में सभी डॉक्टर बहुत मेहनत कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के दौरान संतोष है कि अस्पताल में भर्ती करने का दबाव कम है. इसके साथ ही सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad on omicron) ने कहा कि प्रिकॉशनरी डोज की श्रेणी में आने वाले लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लें.

MP Ravi Shankar Prasad Inspected PMCH
MP Ravi Shankar Prasad Inspected PMCH

By

Published : Jan 17, 2022, 6:49 PM IST

पटना:बिहारमें कोरोना संक्रमण (Corona In Bihar) अपनी तीसरी लहर में काफी तेजी से फैल रहा है. इसी बीच सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों (corona preparation at pmch) का दौरा किया. रविशंकर प्रसाद ( MP Ravi Shankar Prasad Inspected PMCH ) एनएमसीएच का दौरा करने के बाद पीएमसीएच पहुंचे.

पीएमसीएच में सांसद ने अधीक्षक चेंबर में बैठकर अधीक्षक और कोरोना ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों से कोरोना पेशेंट के इलाज के बारे में जानकारी जुटाई. इसके अलावा कोरोना से अस्पताल पर इंपैक्ट क्या पड़ा है, इन तमाम बातों की भी अधीक्षक से जानकारी ली. रविशंकर प्रसाद को अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि, नए साल में अब तक अस्पताल के 100 से अधिक चिकित्सक और 200 से अधिक अन्य मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

PMCH में सांसद रविशंकर प्रसाद

यह भी पढ़ें- बिहार पर्यटन विकास निगम में कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल तैयार, पटना डीएम ने किया उद्घाटन

रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य और खासकर बूस्टर डोज के वैक्सीनेशन की भी जानकारी प्राप्त की. पीएमसीएच अधीक्षक से मुलाकात कर निकलते हुए सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि, उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि संक्रमण के तीसरे लहर में अस्पताल के चिकित्सक काफी मेहनत से काम कर रहे हैं. इस बार संतोष का विषय यह है कि, अस्पताल पर दबाव कम है.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में कुरान का पाठ करके सीएम नीतीश के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए मांगी दुआएं

"अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी पूरी क्षमता से काम कर रहा है, दवाइयां भी उपलब्ध है और ऑक्सीजन सैचुरेशन पता करने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. अस्पतालों में आने पर एक चिंता की बात यह मिली कि काफी संख्या में चिकित्सक संक्रमित हो रहे हैं लेकिन राहत की बात है कि चिकित्सक जल्द स्वस्थ हो रहे हैं और ठीक हो कर काम पर भी वापस लौट रहे हैं. इस बार कोरोना मरीजों का अस्पताल में एडमिट होने का दबाव कम है. यह संक्रमण के तीसरे लहर में एक अच्छी बात है."- रविशंकर प्रसाद, सांसद

ये भी पढ़ेंःCovid-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बचें, AIIMS के डॉक्टर ने बताया 4B फार्मूला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि, अस्पताल में प्रिकॉशनरी डोज का भी काम सुचारु रुप से चल रहा है. कोरोना के इस काल में टेक्नॉलॉजी के माध्यम से लोगों को सूचित करने का काम किया जा रहा है. ऐसे में वह मीडिया के माध्यम से लोगों को कहेंगे कि, जो लोग भी प्रिकॉशनरी डोज की श्रेणी में आते हैं, वह जल्द वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपना टीकाकरण कराएं.

ये भी पढ़ें:पटना में कोरोना का संकट, 24 घंटे में डॉक्टर समेत सैकड़ों मेडिकल स्टाफ संक्रमित, 2 की मौत

उन्होंने कहा कि, 'वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना का यह संकट जल्द खत्म हो. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान काफी सफलतापूर्वक चल रहा है और अब तक 93 करोड़ पहले डोज का टीकाकरण हुआ है. लगभग 75 करोड़ दूसरे डोज का भी टीकाकरण हो गया है. अब प्रिकॉशनरी डोज के भी टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. इतना टीकाकरण होने से देश की इम्यूनिटी भी कोरोना के खिलाफ अच्छी बढ़ी है और यह बहुत खुशी की बात है.'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details