बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद रवि शंकर प्रसाद ने NMCH को दिया 60 PPE कीट और 400 कीटनाशक साबुन - कोरोना योद्धाओं के रूप में डॉक्टर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के रूप में डॉक्टरों ने जिस तरह से कार्य किया है. उसके लिए भाजपा उन्हें दिल से सलाम करती है. उनके योगदान की तुलना किसी भी अन्य कार्य से नहीं किया जा सकता है.

पटना साहिब के सांसद
पटना साहिब के सांसद

By

Published : Jun 9, 2020, 11:11 PM IST

पटना:भाजपा पटना महानगर के कार्यकर्ताओं ने पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद की ओर से दी गई पीपीई कीट कीटाणु नाशक साबुन और सेनेटाइजर नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिक्षक दिया. मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि चिकित्सकों की आत्मशक्ति के बल पर ही भारत कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ रहे हैं.

60 पीस पीपीई कीट और 400 कीटनाशक साबुन
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोरोना योद्धाओं को कोई परेशानी नहीं हो और वो बिना कोई भय के सुरक्षा के साथ कोरोना मरीज का इलाज करे. इसके लिए केंद्रीय कानून मंत्री सह पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद ने एनमसीएच अस्पताल के लिए 60 पीस पीपीई कीट और 400 पीस कीटनाशक साबुन समेत और दर्जनो सैनिटाइजर नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अस्पताल के अधीक्षक को दिया.

'मिसाल कायम कर रहे डॉक्टर'
केंद्रीय कानूनमंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से दी गई पीपीई कीट समेत अन्य दर्जनों मेडिकल सामान को अस्पताल प्रसाशन को सौंपते हुए पटना भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा को सौंपा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के रूप में डॉक्टरों ने जिस तरह से कार्य किया है. उसके लिए भाजपा उन्हें दिल से सलाम करती है. उनके योगदान की तुलना किसी भी अन्य कार्य से नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details