पटना: पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से रेल यात्रियों के हित में कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज पटना राजगीर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया और दानापुर डीआरएम के मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर पटना राजगीर स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया.
पढ़ें-Vande Bharat Express: पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 530 KM की दूरी साढ़े 6 घंटे में होगी पूरी
राजगीर के बीच सभी रेलवे स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज: रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि रेल यात्रियों की मांग पर पटना राजगीर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. दुर्गा पूजा में बहुत यात्री करौटा मंदिर में माता की पूजा अर्चना के लिए जाते हैं. इसलिए इस स्पेशल ट्रेन को पटना जंक्शन से खुलने के बाद राजगीर के बीच सभी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है.
लोगों को मिल रही है वंदे भारत की सुविधा: रविशंकर प्रसाद ने दानापुर डिवीजन के तमाम रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों को कहा कि जिस तरह से सभी ट्रेनों का मेंटेनेंस और साफ सफाई के साथ रखा जाता है, ठीक उसी प्रकार इस ट्रेन को भी साफ सफाई से रखें. जिससे कि रेल यात्रियों से कभी कोई शिकायत ना मिले. वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पटना रांची, पटना हावड़ा के बीच शुरू कर दिया गया है. शुरू होने से पहले कई लोग कह रहे थे कि इसकी शुरुआत नहीं होगी लेकिन लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल रही है और वो इसका लाभ भी ले रहे हैं.
"पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की जिस दिन शुरुआत हुई है उसी दिन केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हमारी बात हुई है. हमने अनुरोध किया है कि पटना और दिल्ली के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए. उन्होंने अस्वस्थ किया है कि जब वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच आएगी तो पहला रैक पटना दिल्ली के लिए दिया जाएगा."-रवि शंकर प्रसाद, सांसद
3 घंटे में पूरी होगी दूरी: वहीं इस मौके पर दानापुर डीआरएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दुर्गा पूजा के पहले पटना राजगीर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गई है. लोकल पैसेंजरों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन की शुरुआत की गई है. समय से रेल यात्री पटना से राजगीर की दूरी 3 घंटे में पूरी कर सकेंगे. रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा और दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए अन्य मार्गों पर भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिखाई हरी झंडी इन स्टेशनों से गुजरेगी पटना राजगीर स्पेशल: बता दें कि गाड़ी संख्या 03250 पटना-राजगीर स्पेशल आज से प्रतीदिन अगले आदेश तक पटना से 09.20 बजे खुलकर 09.28 बजे राजेन्द्रनगर, 09.36 बजे गुलजारबाग, 09.43 बजे पटना सिटी, 09.55 बजे फतुहा, 10.05 बजे खुसरुपुर, 11.14 बजे करौटा, 10.38 बजे बख्तियारपुर, 10.52 बजे हरनौत, 11.13 बजे बिहारशरीफ, 11.27 बजे नालन्दा रुकते हुए 12.20 बजे राजगीर पहुंचेगी.
साधारण श्रेणी में होंगे 7 कोच: वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03249 राजगीर-पटना स्पेशल आज से अगले आदेश तक प्रतिदिन राजगीर से 15.10 खुलकर 15.30 बजे नालन्दा, 15.45 बजे बिहारशरीफ, 16.05 बजे हरनौत, 16.35 बजे बख्तियारपुर, 16.46 बजे करौटा, 16.55 बजे खुसरुपुर, 17.11 बजे फतुहा, 17.23 बजे पटना सिटी, 17.31 बजे गुलजारबाग एवं 17.40 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 18.20 बजे पटना जं. पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.