नई दिल्ली/ पटना: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बिहार के झंझारपुर से जदयू सांसद रामप्रीत मंडल ने प्रदेश में योग केंद्र की स्थापना की बात रखी. इस बाबत, आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाईक ने उनकी बात को समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रपोजल भेजिए. हम इसे देने के लिए तैयार हैं.
संसद में उठी बिहार में योग केंद्र खोलने की मांग, आयुष मंत्री ने कहा- प्रपोजल भेजे राज्य सरकार
'जब सरकार ये स्वीकार करती है कि आराम परस्त जीवनशैली से लोग बीमार और रोग ग्रस्त हो रहे हैं. तो ऐसे में योग केंद्र खोलने का औचित्य सिद्ध होता है.'
प्रश्नकाल के दौरान सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि मोरारजी देसाई नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ योग की तर्ज पर बिहार में क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना का कोई प्रस्ताव नहीं है. ऐसा आयुष मंत्री जी ने कहा है. जब सरकार ये स्वीकार करती है कि आराम परस्त जीवनशैली से लोग बीमार और रोग ग्रस्त हो रहे हैं. तो ऐसे में योग केंद्र खोलने का औचित्य सिद्ध होता है. मैं मंत्री जी से ये जानना चाहता हूं कि क्या सरकार योग को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार में केंद्र की स्थापना के लिए विचार करेगी.
मिला जवाब....
आयुष राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाईक ने इस बाबत जवाब देते हुए कहा कि हम डायरेक्टली इस तरह के केंद्रों को राज्यों में खोल सकते हैं. लेकिन हमारी ये इतनी ताकत नहीं है. आयुष मंत्रालय की हमारी जो स्कीम हैं, जिसमें हम 50 बेड का हॉस्पिटल देते हैं. तो योग सेंटर का प्रपोजल राज्यों से आ सकता है. जो बजट हम राज्यों को देते हैं. उसका 20 प्रतिशत अतिरिक्त फंड से राज्य सरकार योग सेंटर बना सकती है. सदस्य महोदय से निवेदन करता हूं कि ऐसा प्रपोजल हमें भेजें, हम देने को तैयार हैं.