बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में मृत व्यवसायी के परिवार से मिले सांसद रामकृपाल, कहा-"दोषी नहीं बख्शे जाएंगे" - Shopkeeper Beaten To Death in Masaurhi

मसौढ़ी में एक दुकानदार की पीट पीटकर हत्या (Shopkeeper Beaten To Death in Masaurhi) कर दी गई. जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. लोगों सड़कों पर आगजनी करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच मृतक के परिवार से मिलने सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. पढ़ें पूरी खबर...

मृतक दुकानदार के परिवार से मिले सांसद रामकृपाल यादव
मृतक दुकानदार के परिवार से मिले सांसद रामकृपाल यादव

By

Published : Jun 13, 2022, 6:11 PM IST

पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक कंप्यूटर व्यवसायी को नकाबपोश बदमाशों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बीते रात उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही व्यवसायी संघ से जुड़े लोग आक्रोशित हो उठे और दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इन सबके बीच सांसद रामकृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

यह भी पढ़ें:मसौढ़ी में घायल कंप्यूटर व्यवसायी की मौत, आक्रोशित दुकानदारों ने किया बाजार बंद

सांसद ने एसएसपी से की बात:सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कितना भी कोई भी बड़ा अपराधी हो वह बख्शे नहीं जाएंगे. बीते शुक्रवार को एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, जो बेहद चिंताजनक है. मसौढी थाने से महज चंद दूरी पर यह घटना घटी है. यह पुलिस के लिए चुनौती भी है और शर्मनाक भी है. पुलिस को इसमें तत्परता दिखानी होगी और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करनी होगी. हमने एसएसपी बात कर कहा है की जल्द ही उन सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे डाले.

यह भी पढ़ें:पटनाः दुकान में घुसकर नकाबपोशों ने की दुकानदार से मारपीट, वारदात CCTV में कैद

पीड़ित परिवार से की मुलाकात:सांसद ने मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वाना दी और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को मसौढी थाने से महज चंद कदम की दूरी पर अभियंता मार्केट में एक दुकानदार को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान राजकुमार केसरी के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. व्यवसायी के मौत के बाद से स्थानीय लोग सड़कों पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details