पटना: सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर जिले के दानापुर हांडी साहिब गुरुद्वारा के दरबार में सांसद रामकृपाल यादव ने मत्था टेका. इस दौरान ग्रन्थि ने अंगवस्त्र से स्वगात किया.
गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व
सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व को लेकर सांसद रामकृपाल यादव और भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने गुरू गोविंद सिंह जी महाराजके दरबार में मत्था टेका. इस मौके पर ग्रंथी सतलोक सिंह, कुलदीप सिंह और जगतार सिंह उर्फ बिट्टू बाबा ने सांसद और आनंद को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें:गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन, 20 जनवरी को मुख्य समारोह
भजन-कीर्तन में शामिल हुए सांसद
सांसद गुरुद्वारा में चल रहे अखंड भजन-कीर्तन में शामिल हुए. उन्होंने सिख श्रद्धालुओं से मिलकर उन्हें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भी दी. सांसद और आनंद ने इस दौरान गुरू घर का लंगरभी चखा. साथ ही सेवदार की तरह बर्तन भी साफ किया. इनके साथ भाजपा नेता भाई सनोज यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे. ग्रंथी सतलोक सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा के स्थानीय संगत ज्योति स्वरूप, मोहन सिंह, शक्ति सिंह और बिट्टू बाबा के सहयोग से प्रकाश पर्व पर विशेष उत्सव किया जाएगा.
गुरुद्वारा में अरदास करते हुए सांसद. 51 पाउंड काटा गया केक
अरदास, अखंड पाठ के समाप्ति के बाद दो घंटे तक कीर्तन प्रवाह किया गया. रात्रि में 51 पाउंड का केक काटा गया और श्रद्धालुओं के बीच बांटा जाएगा. गुरुद्वारा को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. वहीं लुधियाना से आये जगतार सिंह उर्फ बिट्टू बाबा अपने 100 सेवदारों के साथ हांडी साहिब गुरुद्वारा में पिछले 17 जनवरी से लंगर चला रहे है. बिट्टू बाबा ने बताया कि पिछले 22 साल से गुरुद्वारा में लंगर चला रहे है. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा में दर्शन करने आये देश-विदेशों के श्रद्धालुओं लंगर में खिलाया जाता है.