बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: BJP महिला मोर्चा का समरसता सहभोज, सांसद रामकृपाल यादव ने की शिरकत - बीजेपी महिला मोर्चा

राजधानी पटना के मसौढ़ी में बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha in Masaurhi) ने समरसता सहभोज का आयोजन किया. इस मौके पर पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव भी सहभोज में शामिल हुए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 8:05 AM IST

पटना:राजधानी पटना के तमाम मंडलों में आगामी चुनाव की तैयारी में बीजेपी भी जुट गई है, ऐसे में बीजेपी हर तरह से समीकरण बैठाने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha in Patna) ने पटना के ग्रामीण मंडलों में सामाजिक समरसता अन्न भोज का आयोजन किया. मसौढ़ी में महिला मोर्चा के इस कार्यक्रम में सांसद रामकृपाल यादव ने अनुसूचित जाति की बहनों के साथ बैठकर भोजन किया. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम अंबेडकर जयंती तक चलेगा.

पढ़ें-Awareness Campaign On G20: घर-घर जी-20 का मायने बताने निकली बीजेपी महिला मोर्चा की टीम


कार्यकर्ताओं ने किया समरसता भोज:जातिगत समीकरण के हिसाब से अनुसूचित जाति और जनजाति के महिलाओं को भी बीजेपी अपने पक्ष में जोड़ना चाहती है. एक ओर 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती हैं तो उसके पहले भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा सभी मंडलों में सामाजिक समरसता और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने अनुसूचित जाति समाज की बहन के साथ समरसता सहभोज किया. जिसमें पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव शामिल हुए. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने समरसता भोज में जाति के महिलाओं को सम्मान भी किया. उन्हें तिलक लगाकर बीजेपी का दुपट्टा पहनाकर भोज कराया गया. इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की नवनिर्वाचित आशा किरण सिंह शामिल रही.

6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कार्यक्रम: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक प्रदेश भर में पार्टी में सेवा समरसता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल में केंद्रों में सामाजिक समरसता भोज आयोजित कर रही हैं. महिला मोर्चा की पदाधिकारी आशा किरण सिंह ने बताया कि मोर्चा की बहनें अनुसूचित जाति वर्ग की बहनों के साथ सहभोज कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगी.

"मोर्चा की बहनें अनुसूचित जाति वर्ग की बहनों के साथ सहभोज कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगी. यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक प्रदेश भर में मनाया जाएगा."-आशा किरण सिंह, विधानसभा प्रभारी, बीजेपी महिला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details