पटना: सांसद रामकृपाल यादव धनरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत देवदहा गांव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. गांव में रविवार की रात एक साथ तीन घरों से भैंस-बकरी, अनाज और अन्य सामान को चोरी हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः कटिहार: बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने 4 चोरों को पकड़ा, वायरल हुआ वीडियो
पीड़ित उदय मांझी और छोटे मांझी ने सांसद को बताया कि चोर रात करीब एक बजे आए और घर में घुस कर दो बोरा चना, गेहूं, चार बकरी लेकर फरार हो गए. वहीं, देवधा गांव के पास ही लीला टोला में बिंदी पासवान एवं मनोज पासवान के घर से 3 भैंस चोरी कर ली गई.
सांसद ने मौके से एसडीपीओ सोनू कुमार से फोन पर बात कर जल्द से चोरों को पकड़ने को कहा और रात्रि में पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया.