पटना (मसौढ़ी): लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान आज नहाए खाए से शुरू हो गया है. इसी क्रम में बुधवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी मणिचक श्री विष्णु सूर्य मंदिर तालाब घाट, पुनपुन नदी घाट और धनरूआ में बरनी तालाब घाट का निरीक्षण किया.
पटना: सांसद रामकृपाल यादव ने छठ घाट की साफ-सफाई का किया निरीक्षण - रामकृपाल यादव ने किया निरीक्षण
सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी में छठ घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए.
सांसद रामकृपाल यादव
साफ-सफाई का जायजा
रामकृपाल यादव ने छठ महापर्व की तैयारियों और तालाबों की साफ-सफाई का जायजा लिया. साथ ही महापर्व की तैयारियों को जल्द पूर्ण करने और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए.
घर पर पर्व मनाने की अपील
इस मौके पर रामकृपाल यादव ने लोगों से अपील की है कि कोरोना की वजह से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा घर पर मनाएं. कम से कम संख्या में घाटों पर जाएं. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए घाट पर ज्यादा भीड़ लगाने से बचें.