बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित - सांसद रामकृपाल यादव

पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरे शहर को स्वच्छ रखने में निगम कर्मचारियों ने अपनी पूरी भागीदारी निभाई है. साथ ही मौके पर उन्होंने लोगों से इन लोगों का सहयोग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.

पटना
पटना

By

Published : May 26, 2020, 4:39 PM IST

पटना: जिले के वार्ड नंबर-28 के निगम पार्षद ने वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में शामिल कोरोना वारियर्स के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया. समारोह के मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव रहे. कार्यक्रम में भाजपा सांसद ने पटना नगर निगम के सफाईकर्मियों को गुलदस्ता, गमछा और मॉस्क देकर उनके कार्यों की सराहना की.

'संक्रमण को रोकने के लिए प्रयासरत है सरकार'
मौके पर मोहल्ले वासियों ने अपने-अपने छतों से कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया. पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने नगर निगम के सुपरवाइजर और कर्मचारी का स्वागत करते हुए कहा कि आज पटना महानगर कोरोना संक्रमण को रोकने में बहुत हद तक सफल है. ये सिर्फ इनकी मेहनत का ही नतीजा है. आंगनबाड़ी सेविकाओं और नगर निगम के कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग का कार्य पूरी ईमानदारी से किया है.

नगरनिगम कर्मचारियों को सम्मानित करते सांसद

'कोरोना की जंग में सहयोग करें लोग'
पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरे शहर को स्वच्छ रखने में निगम कर्मचारियों ने अपनी पूरी भागीदारी निभाई है. साथ ही मौके पर उन्होंने लोगों से इन लोगों का सहयोग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. वहीं, निगम पार्षद ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में सभी लोग कदम से कदम मिलाकर कोरोना संक्रमण से जीतेंगे. सफाई कर्मचारी सम्मान के भागीदार हैं. हम सबको मिलकर इन लोगों का सम्मान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details