पटना: कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार ने राज्यभर में लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर सजग है. हालांकि कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर विधायक और सांसद भी अपने-अपने क्षेत्र की लोगों की मदद में जुटे हैं. इसी कड़ी में पाटलिपत्र से सांसद रामकृपाल यादव ने भी लोगों की मदद की है.
ये भी पढ़ें-BJP सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में बिहार विधानसभा की घटना पर खेद जताया, कहा- हुई है लोकतंत्र की हत्या
सांसद रामकृपाल यादव ने अपने क्षेत्र की जनता के मदद के लिए और कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस 14 बोलेरो एंबुलेंस दिया. साथ ही उन्होंने अस्पतालों को 99 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर सौंपने का फैसला लिया है. वहीं, 6 शव वाहन भी रामकृपाल यादव ने दिया है.
6 विधानसभा के लोगों को मिलेगी मदद
एंबुलेंस, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और शव वाहन सौंपने के फैसले को लेकर सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इससे पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सभी 6 विधानसभा फुलवारी शरीफ, दानापुर, बिक्रम, पालीगंज, मनेर और मसौढ़ी की जनता को कोरोना के इलाज में मदद मिलेगी. हमने बिहटा स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल को अब सेना के हवाले करवा दिया है. इससे कोरोना मरीजों के इलाज में सहुलियत होगी.