पटना: बिहार के पटना (Patna) जिले में पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाकर बलिदान दिवस के रूप में मनाया. जनसंघ के संस्थापक और भारत के महान क्रांतिकारी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) के बलिदान दिवस के रूप में कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी (BJP) के माध्यम से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में 17% हरित आवरण के लिए अब 5 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य
रामकृपाल यादव ने किया पौधरोपण
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) के बलिदान दिवस को लेकर सांसद रामकृपाल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'ऑक्सीजन प्लांट' का पौधरोपण किया. पौधरोपणका यह कार्यक्रम आगामी 6 जुलाई तक चलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोग ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकते रहे. ऐसे में सभी से गुजारिश है कि सभी अपने-अपने स्तर पर पौधरोपण करें. जिसमें ऑक्सीजन वाले प्लांट को प्रमुखता के तौर लगाया जाए. इससे हरियाली के साथ-साथ वातावरण की शुद्धता भी बनी रहेगी.