बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा ESIC को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाए जाने को लेकर सांसद रामकृपाल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र - MP Ramkripal letter to Rajnath Singh

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेताओं की चिंता बढ़ गई है. राजधानी पटना के बिहटा अस्पताल को 500 बेड का कोविड-19 अस्पताल शीघ्र शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार ने पहल किया है. सांसद रामकृपाल यादव ने इस बाबत रक्षामंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा था.

पटना
पटना

By

Published : Apr 15, 2021, 11:10 PM IST

पटना:बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पएताल में डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का कोविड अस्पताल की स्थापना अबिलंब की जाएगी. इसकी जानकारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद राम कृपाल यादव को दूरभाष पर बातचीत के दौरान दी.

सांसद रामकृपाल ने गृहमंत्री और रक्षामंत्री को लिखा था पत्र
आज ही सांसद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बिहटा के ईएसआईसी अस्पीताल में डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का कोविड अस्पताल की अविलंब स्थापना करने की गुहार लगाई थी. पत्र इमेल करने के बाद सांसद की दूरभाष पर गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई. सांसद द्वारा लिखे गये पत्र पर गृहमंत्री द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर बिहटा के ईसीआईसी अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा 500 बेड का कोराना अस्पताल खोलने की अनुमति प्रदान करने पर सांसद ने गृहमंत्री के प्रति आभार जताया.

सांसद रामकृपाल ने अमित शाह को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें: NMCH बनेगा कोविड डेडिकेटेड अस्पताल: मंगल पांडेय

पटना में बढ़ रहे कोरोना मरीज
रामकृपाल ने पत्र में लिखा की पटना में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आज पटना में 9 महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक 2105 नए मरीजों की पहचान हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 8466 पहुंच गई है.
पटना के प्रमुख सरकारी अस्पताल पटना एम्स, पीएमसीएच, आईसीएमएस व एनएमसीएच और अन्य निजी अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को बेड मिलने में काफी दिक्कत हो रही है.

बीते साल इसे कोविड डेडिकेटड अस्पताल बनाया गया था
उन्होंने अपने लिखे पत्र में कहा कि बीते साल 24 अगस्त को डीआरडीओ द्वारा मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के बिहटा में नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल परिसर में 500 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल की स्थापना की थी. जिसमें अलग से 125 आईसीयू बिस्तरों की भी व्यवस्था गयी थी. यह कोविड अस्पताल डीआरडीओ द्वारा दिल्ली कैंट में निर्मित 1000 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल की तर्ज पर बनाया गया था. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इसे फिर से चालू करने की अनुशंसा की जाए.

यह भी पढ़ें: Bihar Corona Update: गुरुवार को 6133 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 24 घंटे में 24 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details