पटना:कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को देखते हुए सांसद रामकृपाल यादव(Ram Kripal Yadav) ने मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल (Patliputra Subdivision Hospital) का निरीक्षण किया. सांसद ने अस्पताल में अधूरे ऑक्सीजन प्लांट को देख नाराजगी जाहिर की. उन्होंने विभाग से फिडबैक लेने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:'ऑक्सीजन प्लांट' लगाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया जाए बलिदान दिवस -रामकृपाल यादव
कोरोना को लेकर सरकार सचेत
दरअसल, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार सचेत है. अनुमंडल अस्पताल में तेजी से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का काम भी शुरू नहीं हुआ है. जिसे लेकर नेता दौरे कर रहे हैं.
सांसद रामकृपाल ने किया निरीक्षण. मसौढ़ी अनुमंडल में ऑक्सीजन प्लांट अधूरा
राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में 15 दिनों का दावा फेल साबित हो चुका है. तकरीबन 4 महीने होने को हैं. अब करोना की तीसरी लहर के आने की आशंका जतायी जा रही है. ऐसे में अभी तक ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो पाया है.
देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट. सांसद ने कहा है कि मुझे बहुत ही आश्चर्य हो रहा है कि ऑक्सीजन प्लांट अभी तक तैयार नहीं है. विभाग से ऑक्सीजन प्लांट का काम जल्द पूरा करने को कहेंगे.
यह भी पढ़ें:BJP सांसद रामकृपाल यादव ने लिया जलजमाव का जायजा, छोटे पंप लगाने पर जताई नाराजगी
ऑक्सीजन प्लांट जिम्मा एनएचआई को
एनएचआई द्वारा बिहार के विभिन्न अनुमंडलों में ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है. जिससे कोरोना की तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था हो जाये. ऑक्सीजन प्लांट का काम 15 दिनों में पूरा करने का दावा एनएचआई ने किया था लेकिन यह अभी भी अधूरा है.