पटना :आज 15 अगस्त है. पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देशवासी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. हर तरफ जश्न ही जश्न दिख रहा है. वही इस कड़ी में आज भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव (MP Ram Kripal Yadav) ने अपने लाव लश्कर के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग हाथ में झंडा लेकर भारत माता की जय नारे लगाते (Tiranga Yatra In Danapur) दिखे.
ये भी पढ़ें - बगहा में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई 1Km लंबी तिरंगा यात्रा, रोमांचित हो उठे लोग, देखें VIDEO
ऐसे निकाली यात्रा : यह यात्रा दानापुर के गोला रोड से निकाली गई, जो बेलीरोड होते हुए सगुना मोड़, सैनिक चौक, सदर बाजार से होकर दानापुर तकिया पर पहुंची. जहां महात्मा गांधी के आदम कद प्रतिमा पर सांसद रामकृपाल यादव ने माल्यार्पण किया. तत्पश्चात तिरंगा यात्रा नगर परिषद कार्यालय के समीप पहुंचा. वहां महात्मा गांधी के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पटना सेक्रेटेरिएट पर झंडा फहराने के दौरान 7 शहीद में एक शहीद राजेंद्र सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी. तिरंगा यात्रा को आगे बढ़ाते हुए गोलारोड में आकर समाप्त हुआ.
हम लोग विशेष उत्सव मना रहे :वहीं स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा यात्रा पर निकले पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि आज आजादी की 75साल पूरे हुए हैं. जिसे हमलोग आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं. आज खुशी का दिन है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर इस बार हम लोग विशेष उत्सव मना रहे हैं.