बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बेली रोड पर नालों की उड़ाही नहीं होने पर भड़के राम कृपाल यादव, बरसात से पहले काम पूरा करने का निर्देश - राम कृपाल यादव

सांसद राम कृपाल यादव ने उम्मीद जताई है कि इस बार दानापुरवासियों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर कहीं जलजमाव होता भी है तो वहां से चार घंटे के अंदर जल निकासी कर दी जाएगी.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : May 26, 2021, 7:24 PM IST

पटनाः पाटलिपुत्र सांसद राम कृपाल यादव ने दानापुर के विभिन्न इलाकों में नालों की साफ-सफाई को लेकर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान बेली रोड के दोनों तरफ नालों की उड़ाही नहीं होने पर सांसद ने नाराजगी जताई.

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पाटलीपुत्रा सांसद राम कृपाल यादव ने दानापुर के पाया संख्या 242 घुड़दौड़ रोड, पाया संख्या 197 नहर पर, सबरी नगर, आरपीएस मोड़, बालाजी नगर, लेखा नगर, रूपसपुर नहर रोड और बेली रोड के विभिन्न इलाकों का दौरा किया.

कार्यपालक पदाधिकारी को दिए निर्देश
इस दौरान बेली रोड के दोनों तरफ नालों की उड़ाही नहीं होने पर सांसद ने नाराजगी जताई. साथ ही बेली रोड और जंक्शन के पास अस्थायी सम्प हाउस के पास सफाई नहीं किये जाने पर भी भड़के. उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को निर्देश दिया कि बचे हुए नालों की जल्द उड़ाही की जाय.

लोगों ने सांसद से की शिकायत
स्थानीय लोगों ने सांसद से शिकायत किया कि उड़ाही के बाद मलवे को जल्दी नहीं उठाया जाता है. कोरोना काल में लोगों को काफी परेशानी होती है. सांसद ने इसको गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि उड़ाही के दौरान निकल रहे मलवे का जल्द उठाव सुनिश्चित किया जाय.

ये भी पढ़ेंःआर्मी के पूर्व ट्रेनर देंगे पुलिस जवानों को ट्रेनिंग, ऑटोमेटिक हथियार और ड्रोन कैमरे खरीदने की तैयारी

लगाया जा रहा 180 हॉर्स पॉवर कामोटर
सांसद ने कहा कि सभी 6 अस्थाई सम्प हाउस पूरी क्षमता से दानापुर नगर परिषद के पानी को निकालेंगे. सभी जगह दर्जनों 180 हॉर्स पॉवर की क्षमता का बिजली चालित मोटर लगाया जा रहा है. जो अपनी पूरी क्षमता से दानापुर के जल जलजमाव को दूर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details