पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल का कार्यकाल पूरा होने पर पूर्व राज्यमंत्री और पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत फुलवारी में कई गांव के लोगों को राशन किट, मास्क और सैनिटाइजर दिया. इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई.
ये भी पढ़ें- पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचा था 7 साल का मासूम, स्वास्थ्यकर्मी बोले- जाओ पहले 2500 रुपये लेकर आओ
मुफ्त जांच की व्यस्था
सांसद ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने सात साल के कार्यकाल में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ देश के गरीबों के लिए कल्याण के कार्य किये. प्रथम कार्यकाल में जहां सबको आवास, शौचालय, गैस सिलेंडर, बिजली और बैंक एकाउंट दिया गया. वहीं 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक की मुफ्त जांच की व्यस्था की गई.
देश और विदेश को मदद
किसान सम्मान निधि के तहत देश के करोड़ों किसानों के खातों में प्रतिवर्ष प्रति किसान 6 हजार रुपये दिया गया. वैश्विक महामारी में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया. कोरोना की लड़ाई में देश और विदेश को मदद दी गई. पूरे देश में पीएम केअर फंड से वेंटिलेटर और कोविड अस्पताल की स्थापना की गई. देश के लोगों के लिए कोरोना का मुफ्त टीकारण अभियान चलाया जा रहा है.