बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बना सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, सांसद रामकृपाल यादव ने किया उद्घाटन - मसौढ़ी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल

बिहार के मसौढ़ी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital in Masaurhi) उद्घाटन किया गया. इस खास मौके पर सांसद राम कृपाल मौजूद रहे. इस अस्पताल में अब एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का इलाज हो सकेगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल
मसौढ़ी में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल

By

Published : Oct 2, 2022, 9:10 PM IST

मसौढ़ी: पटना के ग्रामीण क्षेत्र मसौढ़ी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital in Masaurhi)का विधिवत सांसद रामकृपाल यादव ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा, ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का अस्पताल काफी चैलेंजिंग भी है. हर गरीबों का इलाज यहां संभव हो सकेगा, एक ही छत के नीचे हर बीमारी के इलाज की सुविधा सभी को मिलेगी.

पढ़ें-रात में ना जाएं सिवान सदर अस्पताल, मोबाइल टार्च के सहारे कराना होगा इलाज!



मील का पत्थर साबित होगा अस्पताल: बता दें कि ग्रामीण इलाकों में बहुत सारी जिंदगी समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से चली जाती है. ऐसे में निरोग हॉस्पिटल मसौढ़ी जैसे क्षेत्र के लिए काफी चैलेंजिंग और यह मील का पत्थर साबित होगा. राजधानी स्थित बड़े अस्पतालों में बहुत सारे गरीब तबके के लोग इलाज नहीं करा पाते हैं, लेकिन यहां के प्रबंधक ने दावे के साथ कहा है कि यहां सभी इलाज करा पाएंगे. कोई भी बिना इलाज के यहां से खाली हाथ नहीं लौटेगा.


"गांव के हर गरीबों की जान समय पर इलाज नहीं होने से हो जाती है ऐसे में मसौढ़ी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुल जाने से गांव गांव के हर गरीबों का इलाज के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा, सस्ते दाम पर यहां पर इलाज संभव हो सकेगा."-रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

"हम लोग ने अस्पताल व्यवसाय के रूप में नहीं खोला है, हमारे अभिभावक और हमारे पूर्वजो यह सपना था की क्षेत्र में एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल हो जहां हर गरीब का इलाज संभव हो सके. हर बीमारी के डॉक्टर यहां पर उपलब्ध रहेंगे, सभी तरह के ऑपरेशन का इंतजाम यहां होगा."-डॉ गौतम गांधी, अस्पताल प्रबंधक

पढ़ें-सिवान सदर अस्पताल पर लगा बच्चे की अदला-बदली का आरोप, बोले परिजन- 'हमारे बेटे को किसी और को दे दिया'


ABOUT THE AUTHOR

...view details