मसौढ़ी: पटना के ग्रामीण क्षेत्र मसौढ़ी में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital in Masaurhi)का विधिवत सांसद रामकृपाल यादव ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा, ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का अस्पताल काफी चैलेंजिंग भी है. हर गरीबों का इलाज यहां संभव हो सकेगा, एक ही छत के नीचे हर बीमारी के इलाज की सुविधा सभी को मिलेगी.
पढ़ें-रात में ना जाएं सिवान सदर अस्पताल, मोबाइल टार्च के सहारे कराना होगा इलाज!
मील का पत्थर साबित होगा अस्पताल: बता दें कि ग्रामीण इलाकों में बहुत सारी जिंदगी समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने से चली जाती है. ऐसे में निरोग हॉस्पिटल मसौढ़ी जैसे क्षेत्र के लिए काफी चैलेंजिंग और यह मील का पत्थर साबित होगा. राजधानी स्थित बड़े अस्पतालों में बहुत सारे गरीब तबके के लोग इलाज नहीं करा पाते हैं, लेकिन यहां के प्रबंधक ने दावे के साथ कहा है कि यहां सभी इलाज करा पाएंगे. कोई भी बिना इलाज के यहां से खाली हाथ नहीं लौटेगा.