नई दिल्ली/पटनाःसारण के सासंद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में अपनी ही सरकार से सवाल पूछ डाले. ये सवाल बिहार में पर्यटन को लेकर था. सरकार से नारजगी जाहिर करते हुए रूडी ने कहा कि बिहार के कुछ जिलों में पर्यटन के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.
पर्यटन को लेकर रूडी ने उठाए सवाल
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में अपनी ही सरकार से नाराजगी जताई है. सांसद की यह नाराजगी बिहार के कुछ पर्यटन स्थलों को बढ़ावा न देने और उसके उचित विकास न होने को लेकर है. दरअसल, प्रश्न काल के दौरान सारण से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उन्होंने बार-बार अपील की. इसके बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.