बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार से नाराज दिखे राजीव प्रताप रूडी, कहा- बिहार में पर्यटन को नहीं मिल रहा बढ़ावा - Patna

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में अपनी ही सरकार से नाराजगी जताई है. सांसद की यह नाराजगी बिहार के कुछ पर्यटन स्थलों को बढ़ावा न देने को लेकर है.

सासंद राजीव प्रताप रूडी

By

Published : Jul 9, 2019, 9:48 AM IST

नई दिल्ली/पटनाःसारण के सासंद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में अपनी ही सरकार से सवाल पूछ डाले. ये सवाल बिहार में पर्यटन को लेकर था. सरकार से नारजगी जाहिर करते हुए रूडी ने कहा कि बिहार के कुछ जिलों में पर्यटन के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.

पर्यटन को लेकर रूडी ने उठाए सवाल
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में अपनी ही सरकार से नाराजगी जताई है. सांसद की यह नाराजगी बिहार के कुछ पर्यटन स्थलों को बढ़ावा न देने और उसके उचित विकास न होने को लेकर है. दरअसल, प्रश्न काल के दौरान सारण से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उन्होंने बार-बार अपील की. इसके बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

पर्यटन मंत्री दिया सांसद के प्रशन का जवाब
सांसद का जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी पर्यटन संबंधी विकास प्रोजेक्ट राज्य सरकार के पास से आना होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल आवेदन प्राप्त करती है. इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ भेजा जाने चाहिए. तभी इस पर कोई कार्रवाई हो सकती है.

मंत्री के समक्ष नहीं पहुंचा डीपीआर
इसके जवाब में रूडी ने कहा कि उन्होंने एक डीपीआर भी प्रस्तुत किया था. लेकिन अधिकारी इसे मंत्री के समक्ष नहीं ले जाते तो यह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला है. पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय इको टूरिज्म को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अतुल्य भारत 2.0 कैंपेन के तहत पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details