नई दिल्ली/ पटना: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारी मतों से प्रिंस राज ने जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद नई दिल्ली स्थित 12 जनपथ लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आवास पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे.
समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हो गया था. इस सीट पर हुए उपचुनाव में रामचंद्र पासवान के बेटे ने भारी मतों से जीत दर्ज की. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रिंस का स्वागत किया. पार्टी ने इस बड़ी उपलब्धी पर प्रिंस को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी है.
जनता को दिया धन्यवाद
इस मौके पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जीत के लिए समस्तीपुर की जनता और पार्टी की कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. समस्तीपुर के हक के लिए हमेशा काम करेंगे. पापा के अधूरे सपने को प्राथमिकता से पूरा करूंगा. साथ ही पार्टी संगठन की नई जिम्मेदारी में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा. वहीं, सांसद चिराग पासवान ने कहा कि प्रिंस में काबिलियत है. प्रिंस काफी लंबे समय से समस्तीपुर से जु़ड़े रहे. इससे सांसद बनना तो तय था.