बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रिंस राज का दिल्ली में भव्य स्वागत, 5 नवंबर को LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं चिराग! - Owaisi

सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जीत के लिए समस्तीपुर की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. समस्तीपुर के हक के लिए हमेशा काम करेंगे.

पटना

By

Published : Oct 26, 2019, 9:40 PM IST

नई दिल्ली/ पटना: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारी मतों से प्रिंस राज ने जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद नई दिल्ली स्थित 12 जनपथ लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आवास पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे.

समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हो गया था. इस सीट पर हुए उपचुनाव में रामचंद्र पासवान के बेटे ने भारी मतों से जीत दर्ज की. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रिंस का स्वागत किया. पार्टी ने इस बड़ी उपलब्धी पर प्रिंस को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी है.

राम विलास पासवान के साथ प्रिंस राज

जनता को दिया धन्यवाद
इस मौके पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जीत के लिए समस्तीपुर की जनता और पार्टी की कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. समस्तीपुर के हक के लिए हमेशा काम करेंगे. पापा के अधूरे सपने को प्राथमिकता से पूरा करूंगा. साथ ही पार्टी संगठन की नई जिम्मेदारी में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा. वहीं, सांसद चिराग पासवान ने कहा कि प्रिंस में काबिलियत है. प्रिंस काफी लंबे समय से समस्तीपुर से जु़ड़े रहे. इससे सांसद बनना तो तय था.

सांसद प्रिंस राज और चिराग पासवान.

5 नवंबर को कार्यकारिणी की बैठक

सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान को जल्द लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 5 नवंबर को एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इसमें चिराग पासवान की ताजपोशी हो सकती है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रिंस राज ने कहा कि अभी जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसको निभा रहा हूं. आगे का आगे देखेंगे.

राजद खेमे में है खुशी
बता दें कि बिहार में 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. 5 विधानसभा सीटों पर एनडीए को सिर्फ 1 ही सीट पर जीत मिली. राजद को 2, निर्दलीय 1 और ओवैसी की पार्टी को 1 सीट मिली. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा को जीत मिली है. वहीं, इससे राजद खेमे में खुशी और एनडीए में निराशा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details