पटना:उपचुनाव में लोजपा ने समस्तीपुर से एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है. यहां से पूर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज ने जीत दर्ज की है. सांसद बनने के 24 घंटे के अंदर ही प्रिंस राज को प्रदेश अध्यक्ष का कमान सौंप दिया गया. इसकी घोषणा लोजपा सांसद चिराग पासवान ने की.
अब 'प्रिंस' के हाथों में प्रदेश की कमान, बोले चिराग- 'युवा जोश से आगे बढ़ेगी पार्टी' - लोजपा
समस्तीपुर लोकसभा सीट से विजयी प्रिंस पासवान को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पटना में लोजपा सांसद चिराग पासवान ने इसकी घोषणा की.
विस चुनाव के लिए पार्टी कर रही तैयारी
इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा, वरिष्ठ नेताओं के सहयोग और युवा साथियों के जोश से आगे बढ़ेगी. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा कितनी सीटों पर लड़ेगी इस पर चिराग ने कहा कि इसकी तैयारी हो रही है. सबसे पहले एनडीए की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा. लोजपा का मानना है सीट की संख्या महत्वपूर्ण नहीं है . बल्कि सीटों पर जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है.
पार्टी में युवाओं को लाना उद्देश्य- चिराग
चिराग पासवान ने पार्टी में युवा नेताओं के लाने को लेकर कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. मेरी उम्मीद यही है कि पार्टी में आने वाले युवा जो भी करें वह राज्य और देश हित में हों. वहीं, उन्होंने शादी के सवाल पर कहा कि वो इसका जबाव नहीं दे सकते.