प्रमोद तिवारी का बीजेपी पर प्रहार पटना:राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी गुरुवार को पटना पहुंचे. बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश के संविधान को बचाना है, देश को बचाना है और इसको लेकर इंडिया गठबंधन को और मजबूत करना है.
पढ़ें-Bihar Politics: कांग्रेस के मंच पर लालू यादव का गुणगान, अखिलेश सिंह ने कहा- '2024 में मोदी का खाता नहीं खुलेगा'
'विपक्षी दल हो रहे एकजुट'- प्रमोद तिवारी:प्रमोद तिवारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. बिहार से भी यही संदेश देने के लिए हम पहुंचे हैं और यह संदेश बिहार से ही शुरू हुआ था. हमारी मुहिम रंग ला रही है. देश के विपक्षी दल एकजुट हुए हैं, जिससे बीजेपी को बेचैनी हो रही है.
"लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी एकजुटता है, जो पूरे देश में है. आप देखते रहिए आगे-आगे क्या होता है. हम समझते है कि इंडिया गठबंधन मजबूत है और इस बार मजबूती के साथ हमलोग एकजुट होकर केंद्र में बैठी सरकार को सत्ता से हटाएंगे. जनता भी परेशान हो चुकी है. जनता को परेशान करने वाली सरकार के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है और इसकी पूरी तैयारी है."-प्रमोद तिवारी,राज्यसभा सांसद
'2024 की हम कर रहे तैयारी': जब उनसे सवाल किया गया कि मध्य प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड भी चुनाव के मैदान के उतर गया है, कोई फर्क पड़ेगा क्या, प्रमोद तिवारी ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है. इसके लिए सब कुछ हो रहा है. जो बात आप कर रहे हैं वह इस विधानसभा चुनाव का है और जो तैयारी हम कर रहे हैं वह लोकसभा चुनाव 2024 की है.
सदाकत आश्रम में श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह: बता दें कि पटना स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में गुरुवार को श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. प्रमोद तिवारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं. वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत कर है..