रांची/पटना: बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर उप चुनाव के लिए भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसे लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.
ये भी पढ़ें-शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- शाहनवाज जी हमारे मित्रवत भाई हैं. इनसे मेरी पहली मुलाक़ात आदरणीय नड्डा जी ने 1991 के दिसम्बर में कराई थी. तब से यह दोस्ती बरकरार है, हम दोनों साधारण परिवार से आए जिनके परिवार में राजनीति का कोई मतलब नहीं था. पैदल चलने से लेकर हवाई जहाज तक के संघर्षों का सफर हमने साथ किया है. जीवन के खट्टे मीठे, सुख व दुख के कई ऐसे क्षण हैं जो इन्होंने रेणु भाभीजी से ज्यादा मुझसे शेयर किए हैं, लेकिन हमारी भाजपा ने हमलोगों को बहुत ही प्यार, मान व सम्मान दिया. शाहनवाज जी अपने राजनीतिक जीवन की नई व चुनौतीपूर्ण दूसरी पारी में प्रवेश कर रहे हैं. आशा है इनकी योग्यता, क्षमता, अनुभव, विवेक बिहार को अलग ऊंचाई पर ले जाएगा. भाजपा व बिहार वासियों के उम्मीद को यह जरुर पूरा करेंगे. आज केवल बधाई व शुभकामनाएं.
उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल
बता दें कि बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होने है जिसमें भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआइपी के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने नामांकन दाखिल किया है. शाहनवाज हुसैन भारत के पूर्व टेक्सटाइल मंत्री भी रह चुके है और राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं.