पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह को एक बार फिर से पटना बेऊर जेल में ही रखने का आदेश मिल गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह की ओर से दिए आवेदन पर ये आदेश सुनाया गया है.
बेऊर जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह, आवेदन पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला - ananat singh
विधायक अनंत सिंह एके-47 केस में बेऊर जेल में बंद थे. जिसके बाद उन्हें भागलपुर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था. अनंत सिंह की ओर से दिए आवेदन पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने पटना बेऊर जेल में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है.
दरअसल, विधायक अनंत सिंह एके-47 केस में बेऊर जेल में बंद थे. जिसके बाद उन्हें भागलपुर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था. इसपर अनंत सिंह ने पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में भागलपुर जेल से हटाकर बेऊर जेल में ट्रांसफर करने का आवेदन दिया था. जिसपर सुनवाई के बाद न्यायालय ने जेल प्रशासन को बेऊर जेल भेजने का निर्देश दिया है.
AK-47 केस में जेल में हैं अनंत सिंह
बता दें कि मोकामा विधायक अनंत सिंह एके-47 रखने के आरोप में जेल में बंद हैं. इसके साथ-साथ उनपर कई और मामले भी दर्ज हैं. जिसकी वजह से वो जेल में हैं.