बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव खत्म होने के बाद सांसद ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए किया सम्मान भोज का आयोजन

इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह और सूचना प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने भी इसमें शिरकत की और भोज का लुत्फ उठाया.

भोज का आयोजन

By

Published : Oct 21, 2019, 6:16 PM IST

पटना: बिहार में उपचुनाव खत्म हो चुका है. वहीं, नेताओं ने अभी से अपनी जीत की खुशी मनाना शुरू कर दिया है. मुंगेर लोकसभा सांसद ललन सिंह ने जीत की खुशी मनाते हुए कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान भोज का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.

इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह और सूचना प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने भी इस आयोजन में शिरकत की और भोजन का लुत्फ उठाया. इस आयोजन का निरीक्षण खुद सांसद ललन सिंह कर रहे थे. इस दौरान ललन सिंह घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से खाना खिलाते नजर आए.

पेश है रिपोर्ट

सुरक्षा का विशेष प्रबंध
इस कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया. जिसमें एक तरफ मांसाहारी और दूसरा शाकाहारी लोगों के लिए था. इस कार्यक्रम में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया था. सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की नियुक्ति की गई. ताकि किसी प्रकर का कोई दंगा-फसात न हो जाए.

सांसद ललन सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details