बिहार

bihar

ETV Bharat / state

म्हाने नदी पर बने चेक डैम और पथिय सेतु का सांसद ललन सिंह ने किया उद्घाटन - चेक डैम का उद्घाटन

बेलछी प्रखंड के रास बाग में महीनों बाद म्हाने नदी पर बनकर तैयार चेक डैम और एक पथिय सेतु का सांसद ललन सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया.

river Mehane
river Mehane

By

Published : Mar 13, 2021, 8:45 PM IST

पटना:बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत बेलछी प्रखंड के रास बाग में महीनों बाद म्हाने नदी पर बनकर तैयार चेक डैम और एक पथिय सेतु का सांसद ललन सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि चेक डैम के बन जाने से इलाके के किसानों को जहां फसल उपजाऊ के लिए भरपूर मात्रा में जलापूर्ति होगी. वहीं, यहां से प्रतिदिन शहर की ओर आने जाने वाले सैंकड़ों लोगों को एक पथिय पुल बन जाने से बरसात के दिनों में अब आम लोगों के साथ साथ वाहनो को भी काफि सुविधाजनक होगी.

सांसद ललन सिंह

ये भी पढ़ें:नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार

बता दें कि इससे पूर्व पुल नहीं रहने से बरसात के दिनों में इलाके के ग्रामीणों को शहर तक आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.

सांसद ललन सिंह
क्या हैं लघु बांध यानि चेक डैम ?लघुबांध या 'चेक डैम' मिट्टी, पत्थर या सीमेंट-रोड़ी का बना हुआ एक ऐसा अवरोध होता है, जिसे किसी भी झरने या नाले के जल प्रवाह की आड़ी दिशा में खड़ा किया जाता है. लघुबांध का प्रमुख उद्देशय मानसून के समय अतिरिक्त जल के प्रवाह को बांधना होता है, ताकि वह काम आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details