पटना:बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत बेलछी प्रखंड के रास बाग में महीनों बाद म्हाने नदी पर बनकर तैयार चेक डैम और एक पथिय सेतु का सांसद ललन सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि चेक डैम के बन जाने से इलाके के किसानों को जहां फसल उपजाऊ के लिए भरपूर मात्रा में जलापूर्ति होगी. वहीं, यहां से प्रतिदिन शहर की ओर आने जाने वाले सैंकड़ों लोगों को एक पथिय पुल बन जाने से बरसात के दिनों में अब आम लोगों के साथ साथ वाहनो को भी काफि सुविधाजनक होगी.
म्हाने नदी पर बने चेक डैम और पथिय सेतु का सांसद ललन सिंह ने किया उद्घाटन - चेक डैम का उद्घाटन
बेलछी प्रखंड के रास बाग में महीनों बाद म्हाने नदी पर बनकर तैयार चेक डैम और एक पथिय सेतु का सांसद ललन सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
river Mehane
ये भी पढ़ें:नशे की जद में युवा, पटना समेत पूरे बिहार में फैला नशे का कारोबार
बता दें कि इससे पूर्व पुल नहीं रहने से बरसात के दिनों में इलाके के ग्रामीणों को शहर तक आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.