बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद रामकृपाल यादव ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, खुद भी चखा भोजन - पटना में समुदायिक किचेन का निरीक्षण

पाटलिपुत्रा सांसद ने सगुना मोड़ सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किचन में बने खाने की गुणवत्ता की जांच की. साथ ही खाना भी खाया.

दानापुर
दानापुर

By

Published : May 22, 2021, 8:16 PM IST

पटना:पाटलिपुत्रा के भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने सगुना मोड़ स्थित डीएवी दानापुर और राघोपुर स्कूल, बिहटा में दीनदयाल सामुदायिक किचन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से खाना परोसा और स्वयं भी खिचड़ी खाकर खाने की गुणवत्ता की जांच की.

ये भी पढ़ें-जमुई: मंत्री सुमित कुमार ने लिया सामुदायिक किचन का जायजा

सामुदायिक किचन का निरीक्षण
सांसद ने कहा कि एक दिन में लगभग 500 से अधिक लोग खाना खा रहे हैं. सप्ताह में मेनू के अनुसार खाना खिलाया जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमाम उन अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया, जो कोरोना वारियर्स के रुप में दिन- रात गरीबों और असहायों का पेट भरने का पुण्य कार्य कर रहे हैं. साथ ही कहा कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में हर ब्लॉक और नगर पंचायत में सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में सभी सामुदायिक किचन का बारी-बारी से मुआयना करेंगे.

कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक
सांसद ने सामुदायिक किचन का दौरा करने के बाद जिला ग्रामीण भाजपा द्वारा आयोजित फुलवारी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया. पूर्व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव ने रामकृष्णनगर के एलपी शाही कॉलेज और सामुदायिक भवन, हरणीचक में कोरोना जांच शिविर लगवाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details