पटना (बाढ़):बिहार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बाढ़ विधानसभा के कई गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अथमलगोला प्रखंड के छेदी सिंह टोला, कल्याणपुर, बाढ़ प्रखंड के राणा बीघा सादिकपुर और पंडारक प्रखंड के बिहारी बीघा गांव में पहुंचकर विकास के कार्यों की चर्चा की.
बाढ़: सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कई गांव का किया दौरा, कहा-एनडीए की होगी जीत - गोपाल नारायण सिंह का कैंपेन
सांसद गोपाल नारायण सिंह ने चुनाव को लेकर बाढ़ के कई गांव का दौरा किया. उन्होंने कहा कि एनडीए अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करेगी.
विपक्ष कर रहा गुमराह
अपने वक्तव्य में गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि कृषि विधेयक किसानों के पक्ष में है. विपक्ष के लोग कृषि विधेयक को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. जबकि कृषि विधेयक से किसानों को बहुत फायदा होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कई योजनाओं के बारे में चर्चा की.
एनडीए की होगी जीत
गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए गठबंधन मजबूती से बिहार में चुनाव लड़ेगा और अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करेगी. बाढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सिया राम सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश कुमार, अवधेश सिंह और प्रवक्ता पंकज कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.