बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले JDU MP दुलालचंद गोस्वामी- NDA में ऑल इज वेल, चिराग हमारे साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

पटना पहुंचे एमपी दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि चिराग पासवान निश्चित तौर पर एनडीए के घटक दलों में से हैं और कहीं न कहीं इस बार भी वह हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

दुलालचंद गोस्वामी
दुलालचंद गोस्वामी

By

Published : Oct 1, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:14 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा के चुनाव की तिथियां घोषित हो गई हैं आज से नामांकन भी शुरू हो गया है. लेकिन अभी तक बिहार के दोनों गठबंधन ने उम्मीदवारों का नाम तय नहीं किया है. जहां एक ओर महागठबंधन में कांग्रेस से सीट शेयरिंग को लेकर रार है वहीं, एनडीए में भी लोजपा से मतभेद के कारण सीट शेयरिंग में देरी हो रही है.

सीट शेयरिंग में देरी को लेकर लगातार भाजपा और जदयू के नेताओं की प्रक्रिया भी आ रही है. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे जदयू के सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने साफ-साफ कहा है कि फिर से इस बार बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. एनडीए में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चिराग साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे'
चिराग पासवान को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि चुनाव का समय है. थोड़ी बहुत बयान बाजी निश्चित तौर पर हो रही है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, चिराग पासवान निश्चित तौर पर एनडीए के घटक दलों में से हैं और कहीं न कहीं इस बार भी वह हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ेंःपटना पहुंचकर बोले राधामोहन सिंह- NDA में सब ठीक, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

लोजपा से एनडीए गठबंधन में मतभेद
कुल मिलाकर देखें तो भाजपा सांसद की तरह ही जदयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी भी एनडीए को पूरी तरह से मजबूत बात रहे हैं. अब देखना यह है कि एनडीए गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर क्या कुछ निर्णय किया जाता है. फिलहाल सीट शेयरिंग को लेकर निश्चित तौर पर लोजपा से एनडीए गठबंधन में मतभेद सामने आ रहा है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details