पटनाः बिहार के पटना में प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में सीबीआई जांच (Property Dealer Murder In Patna) की मांग की गई है. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित परिवारों से मिलकर यथासंभव मदद करने का भरोसा दिया. साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि बिहार में पासवान समाज को टारगेट किया जा रहा है. चिराग पासवान का बदला मुख्यमंत्री सभी समाजसेवी पासवान से ले रहे हैं. प्रेम पासवान के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसको लेकर सुशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःपटना में हादसा: निर्माणाधीन अपार्टमेंट की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत
"मेरा बदला मुख्यमंत्री सभी पासवान समाज से ले रहे हैं. आए दिन बिहार में पासवान समाज को टारगेट किया जा रहा. हम सरकार से मांग करते हैं की इस हत्याकांड में सीबीआई जांच कराई जाए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए."- चिराग पासवान, सांसद
सीबीआई जांच की मांगः चिराग ने कहा कि प्रेम पासवान हत्याकांड में हम सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं. पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए. बीते चुनाव में मुख्यमंत्री ने कहा था कि दलित की हत्या होने पर परिवार को नौकरी दी जाएगी. वह घोषणा कहां गयी. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर कहा कि रामचरितमानस पर बयान देने वाले शिक्षा मंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. वे धार्मिक उन्माद बिगाड़ रहे हैं. लोगों के भावना से खेल रहे हैं शिक्षा मंत्री के काम लोगों में शिक्षा देना होता है. लेकिन यह माहौल खराब कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मंत्री पद से हटा देना चाहिए.
4 दिन पहले हुई हत्याः बता दें कि पटना के पुनपुन में बीते 4 दिन पहले प्रॉपर्टी डीलर प्रेम पासवान की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस लगातार जांच करने में जुटी है. घटना से नाराज लोगों ने सोमवार को पुनपुन बाजार को बंद कर विरोध प्रदर्शन भी किया था. लोगों की मांग है कि जल्द ही उन सभी हत्यारों को गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिलाई जाए. पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए.