पटना/ सैफई: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के संरक्षक रहे दिवंगत मुलायम सिंह के पैतृक गांव सैफई में पहुंचकर चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान चिराग पासवान ने अखिलेश यादव से भी मुलाकात की. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग ने अखिलेश यादव को दुख की घड़ी में ढांढस भी बंधाया.
ये भी पढ़ें- 'उपचुनाव में JDU को जनता देगी करारा जवाब, लड़ने पर कल लेंगे फैसला'- चिराग
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का अस्थि कलश लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रयागराज और हरिद्वार में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया. उनके साथ तमाम सांसद और विधायक गंगा के तट पर पहुंच कर पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया और अस्थियां विसर्जित की थीं. विसर्जन के बाद भी सैफई में मुलायम सिंह का तैल चित्र लगाकर लोग उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में चिराग पासवान ने भी उन्हें सैफई पहुंचकर नमन किया.
''उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक गांव सैफई में उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. साथ ही उनके पुत्र उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी एवं उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त किया.''- चिराग पासवान, एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मुलायम सिंह 10 बार विधायक और 7 बार सांसद रहे
गौरतलब है कि यादव 10 बार विधायक रहे और सात बार सांसद भी चुने गए. वह तीन बार (वर्ष 1989-91,1993-95 और 2003-2007) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और 1996 से 98 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे. एक समय उन्हें प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी देखा गया था. यादव के पुत्र और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी (2012-2017) तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.