नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (LJPR National executive meeting) में चिराग पासवान ने अपनी पार्टी का एजेंडा सेट कर दिया. उन्होंने जहां एक ओर 6 प्रस्ताव पास करके ये बताने की कोशिश की उनकी राजनीति के केंद्र में अब भी एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान हैं. एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान समझ चुके हैं कि उनको बिहार की राजनीति से बाहर निकलना होगा. देश की राजनीति की ओर बढ़ना होगा. इसके लिए जरूरी है कि देश के हर वर्ग को साधा जाये. 'मंडल कमीशन' के लंबरदार लालू और 'नीतीश के गठबंधन' से चिराग ने दूरी बना ली है. इसीलिए नीतीश के गठबंधन को समर्थन नहीं देने का भी उन्होंने यहीं से ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले चिराग- नीतीश गठबंधन को समर्थन नहीं, हम किसी की B टीम नहीं
देश की राजनीति की ओर चिराग के कदम: प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत चिराग अपने पिता के नाम से शुरू करते हैं. बाद में बताते हैं कि उनकी पार्टी नें आज जिन छह प्रस्तावों पर मुहर लगाई है, उनमें सबसे पहला ये कि उनके पिता को भारत सरकार 'भारत रत्न' से सम्मानित करे. ज़ाहिर है उन्हें मालूम है कि पिता की अर्जित राजनीतिक पार्टी चलानी है तो उनका नाम आगे रखना होगा. इसीलिए अगले प्रस्ताव में अपने पिता की मूर्ति देश के हर प्रदेश में लगाने का ऐलान भी है. चिराग की पार्टी का एक और प्रस्ताव कॉलेजियम द्वारा जजों की नियुक्ति के खिलाफ भी है. उनका मानना है कि जजों की नियुक्ति अगर 'इंडियन ज्यूडिशियल सर्विसेज' बनाकर उसके ज़रिये की जाये, तो देश के हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति में दलित भी अपना हिस्सा पा सकेंगे.
गुजरात और हिमाचल विधानसभा का लड़ेंगे चुनाव: अपनी प्रेस कांफ्रेंस में चिराग सिर्फ दलितों की ही बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन गरीब सवर्णों की भी बात करते हैं, जिन्हें नौकरियों में आरक्षण दिया गया है. वे बताते हैं कि उनके पिता ने कैसे अपने राजनैतिक जीवन के आखिरी सालों में इसकी बड़ी वकालत की थी. वो गुजरात और हिमाचल में चुनाव लड़ने की बात का ऐलान भी करते हैं. यानी धीरे-धीरे पूरे भारत में फैलने की तैयारी हो रही है. किसी सवाल के जवाब में ये भी दावा भी करते हैं कि वे बीजेपी या किसी और पार्टी की बी टीम नहीं हैं.
हिमाचल में भी संगठन का काम तेजी से आगे बढ़ा है. हिमाचल विधानसभा का भी चुनाव लड़ने का सुझाव पार्टी की तरफ से आया है. इस बैठक का उद्देश्य चुनाव की तैयारी और संगठन को मजबूत करना है. हम गुजरात में भी चुनाव लड़ेंगे. कितनी सीट पर चुनाव लड़ेंगे इसके लिए हमारी पार्टी के साथ चर्चा चल रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 6 प्रस्ताव भी पास किए गए हैं.''- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)