बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सांसद अशफाक करीम की अपील- सर्वसम्मति से हो इमारते शरिया के अमीर का चुनाव

सांसद अशफाक करीम ने अपील की है कि इमारते शरिया के अमीर का चुनाव सर्वसम्मति से हो. राज्यसभा सांसद ने इमारते शरिया से जुड़े लोगों से कहा कि चुनाव की नौबत ना आने दें.

अशफाक करीम
अशफाक करीम

By

Published : Oct 7, 2021, 3:07 PM IST

पटनाः फुलवारी शरीफ (Phulwari Sharif) स्थितइमारते शरिया के अमीर यानी अध्यक्ष का चुनाव (Election Of President) होना है. पूर्व अध्यक्ष वली रहमानी की मौत पिछले साल कोरोना से होने के बाद यह सीट खाली है. इसको लेकर राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमारते शरिया से जुड़े वोटरों से अपील की है कि चुनाव की नौबत नहीं आने दें.

ये भी पढ़ेंःतारापुर उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार का जीत का दावा, हिस्ट्री-ज्योग्राफी सब समझाया.. आप भी सुनिए

सांसद अशफाक करीम ने कहा कि किसी एक नाम पर सर्वसम्मति जताकर उन्हें अध्यक्ष चुन लें. उन्होंने कहा कि इमारते शरिया बिहार बंगाल और झारखंड का एक प्रमुख केंद्र रहा है और इसके मुखिया के चुनाव में विवाद उचित नहीं है. सांसद ने ये भी कहा कि इमारते शरिया के कन्वीनर के रूप में मैं यही अपील करने के लिए आज मीडिया के सामने आया हूं.

देखें वीडियो

अशफाक करीम ने कहा कि इमारते शरिया का पूरा भारत में नाम है और वली रहमानी के इंतेकाल का बाद ये पद 3 महीने से ज्यादा खाली नहीं रह सकता है. कोरोना के कारण चुनाव में देर हुई है. 9 अक्टूबर को चुनाव होना है. हम चाहते हैं कि जो उम्मीदवार हैं वो भी इसके बारे में सोंचे और सर्वसम्मति से निर्णय लें. इससे इमारतें शरिया का मान बना रहे. इसको लेकर हम अपने स्तर से भी कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस नेता अशोक राम से मिले तेज प्रताप... लालू के कुनबे में खेला शुरू

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी और मुस्लिमों के बड़े धर्मगुरु मौलाना रहमानी का 3 अप्रैल को निधन हो गया था. मौलाना वली रहमानी ने पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आखिरी सांस ली थी. उनके इंतेकाल के बाद इमारते शरिया फुलवारीशरीफ के अमीर चुनाव कोरोना के कारण अब तक नहीं हो सका है. 9 अक्टूबर को चुनाव होना है. लेकिन अब तक अमीर के नाम पर सहमती नहीं बन पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details