पटना: दिसंबर में किसानों के समर्थन में गांधी मैदान के पास धरना देने के बाद जनवरी महीने में राजद, कांग्रेस और तमाम वामदलों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई थी. राष्ट्रीय जनता दल ने तो इसके लिए एक सप्ताह तक विशेष आयोजन किया और किसान जागरुकता सप्ताह मनाया. इसके बावजूद किसानों की सक्रिय भागीदारी नहीं होने से विपक्ष की सारी रणनीति फेल हो जा रही है.
प्रेमरंजन पटेल, भाजपा नेता ये भी पढ़ें-'नरेंद्र मोदी को जवाब देने के लिए किसान कर रहे हैं चक्का जाम'
''बिहार में किसान कहीं आंदोलन में है ही नहीं. उन्हें कुछ खास लोग भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिल रही है''- प्रेमरंजन पटेल, भाजपा नेता
हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं का स्पष्ट कहना है कि चाहे दिसंबर में हुआ एक दिवसीय धरना हो या फिर जनवरी महीने में आयोजित मानव श्रृंखला हर मौके पर किसानों का भरपूर सहयोग मिला है.
मृत्युंजय तिवारी, राजद नेता ''किसानों में जागरूकता नहीं है. इसे लेकर थोड़ी परेशानी जरूर है. कृषि कानूनों के विरोध में किसान शहरों में भले ही दिख नहीं रहे हैं. लेकिन गांव और पंचायतों में किसान आंदोलन में उनकी पूरी भागीदारी रही है. चक्का जाम को भी राजद का पूरा नैतिक समर्थन है और किसान संगठनों के हर आंदोलन में हम उनके साथ हैं''- मृत्युंजय तिवारी, राजद नेता
ये भी पढ़ें-RJD की अपील- 'खेती और रोटी' से जुड़े सभी लोग करें किसान आंदोलन का समर्थन, ये फसल और नस्ल की लड़ाई
बता दें कि दिसंबर महीने में राष्ट्रीय जनता दल ने महागठबंधन के तमाम नेताओं के साथ गांधी मैदान में किसानों के आंदोलन के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया था. उसके बाद 30 जनवरी को शहीद दिवस के मौके पर सभी विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई थी. लेकिन इस मानव श्रृंखला में भी तमाम जगहों पर राजनीतिक दल के नेता तो नजर आए. लेकिन किसानों की भागीदारी ना के बराबर ही रही.