पटना: राजधानी पटना (Patna News) से सटे विक्रम प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय में पिछले 20 सालों से बनकर तैयार हाईवे ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) अब तक चालू नहीं हो पाया है. इसे चालू कराने को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सांसद से लेकर विधायक, मंत्री तक गुहार लगायी. लेकिन इसे चालू नहीं किया गया. स्थानीय सांसद और विधायक के जरिए आश्वासन जरूर मिला. वर्षों बाद भी सेंटर अब तक चालू नहीं हो पाया. जिसके बाद अब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे चालू कराने को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. जिसका आज चौथा दिन है.
यह भी पढ़ें- अब तक क्यों शुरू नहीं हो सका है LNJP हड्डी अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर, डॉक्टर ने बताई वजह
आमरण अनशन के चौथे दिन अनशन पर बैठे दीपक कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई भी अधिकारी या मंत्री भी उनसे मिलने नहीं पहुंचे. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने अस्पताल ना जाकर अनशन स्थल पर ही रहना सही समझा. डॉक्टर द्वारा उन्हें पानी चढ़ाया गया. ट्रॉमा सेंटर को चालू करवाने को लेकर अनशन का आज चौथा दिन है.
चौथे दिन भी आंदोलनकारियों ने सरकार के प्रतिनिधि के ना आने के कारण जमकर नारेबाजी की. कहा कि सरकार बिल्कुल सो चुकी है. पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन शुरू है, लेकिन सरकार के लोगों तक यह बात नहीं पहुंची है. यहां तक कि स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सिंह एवं भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी अब तक अनशन स्थल पर नहीं पहुंचे और ना ही लोगों से मुलाकात की है.