पटना:बिहार के नालंदा की रहने वाली मिताली प्रसाद (Mountaineer Mithali Prasad) अफ्रीका और दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटियों पर फतह कर चुकी है. अब यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस पर फतह करने जा रही हैं. मिताली बुधवार को जदयू कार्यालय में जदयू मंत्री श्रवण कुमार से मिलने पहुंची थी. मंत्री श्रवण कुमार ने यूरोप की चोटी पर फतह करने के लिए रवाना किया.
ये भी पढे़ं-जांबाज! बिहार के युवा नंदन ने हिमालय की काला नाग पहाड़ी पर लहराया तिरंगा, सबसे युवा पर्वतारोही का रिकॉर्ड
पर्वतारोही मिताली प्रसाद ने मंत्री श्रवण कुमार से की मुलाकात: मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मिताली के जज्बे को सबको सलाम करना चाहिए. हर घर में इनके जैसी बेटी हो. उन्होंने कहा कि घर-घर की बेटी यदि ठान ले तो उनके सपने पूरे हो सकते हैं, वे आगे बढ़ सकते हैं. मंत्री ने मिताली को शुभकामनाएं देता हुए कहा कि वे यूरोप की जिस भी चोटी पर चढ़ने जा रहे हैं, सफल हो और भारत का नाम रोशन करें. यूरोप की चोटी फतह कर भारत और बिहार लौटे. श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोगों का पूरा सहयोग इनके साथ है.
यूरोप की सबेस ऊंची चोटी पर जा रही करने फतह: पर्वतारोही मिताली प्रसाद ने कहा कि इस बार वो यूरोप की माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर फतह करने जा रही हैं और मंत्री श्रवण कुमार से फ्लैग ऑफ कराने जदयू कार्यालय पहुंचे हैं. मिताली ने कहा इससे पहले वो अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका की सबसे चोटी फतह कर चुकी हैं और अब उसका ये नया प्रयास हो रहा है. जिसके लिए वह काफी दिनों से प्रयासरत थी.
नालंदा की रहने वाली है मिताली प्रसाद: बता दें कि मिताली प्रसाद नालंदा जिले की रहने वाली है. वहीं, नालंदा जिले से आने वाले मंत्री श्रवण कुमार भी मिताली को यूरोप जाने में भी मदद कर रहे हैं. मिताली जदयू कार्यालय में ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज और मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार से भी मुलाकात की. सभी ने मिताली को चोटी पर फतह के लिए शुभकामनाएं दी है. पर्वतारोही के क्षेत्र में मिताली पहले ही नाम कमा चुकी हैं. बिहार में प्रशिक्षण की सुविधा नहीं होने के बावजूद मिताली ने परिवार के सहयोग से कदम आगे बढ़ाया है और अब यूरोप की सबसे ऊंची चोटी को फतह करने जा रही है.
ये भी पढ़ें-माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना चाहती हैं नालंदा की मिताली, पैसे की कमी बन रही बाधा