बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : सम्प हाउस में लगे मोटर पंप बार-बार हो रहे बंद

असिस्टेंट इंजीनियर रत्न कुमार के अनुसार मोटर के लगातार चलने और पॉलिथीन कचरा के आने के कारण मोटर में परेशानी हो रही है. इसलिए बीच-बीच में मोटर को बंद करना पड़ रहा है. अधिकांश सड़कों पर से पानी की निकासी हो चुकी है. जो इलाके बचे हुए हैं आज शाम तक उन इलाकों से भी पानी की निकासी कर दी जाएगी.

सम्प हाउस

By

Published : Oct 3, 2019, 12:39 PM IST

पटना : राजधानी के संप हाउस में लगे मोटर कचरा के कारण बार-बार खराब हो रहे हैं. पटना के अशोकनगर संप हाउस का भी यही हाल है. 200 एचपी का मोटर लगातार चलने के कारण खराब हो गया है.


अभी भी कंकड़बाग के कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति गंभीर है और लोग परेशान हैं. ऐसे में सप हाउस का मोटर बार-बार खराब होने से पूरी क्षमता से जल की निकासी नहीं हो पा रही है. सम्प हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर रत्न कुमार का दावा है कि आज शाम तक कई इलाकों से पानी की निकासी हो जाएगी और जो मोटर खराब है उसे भी मैकेनिक ठीक करने में लगे हैं.

'लगातार चल रहा है मोटर तो क्या होगा'
असिस्टेंट इंजीनियर रत्न कुमार के अनुसार मोटर के लगातार चलने और पॉलिथीन कचरा के आने के कारण मोटर में परेशानी हो रही है. इसलिए बीच-बीच में मोटर को बंद करना पड़ रहा है. ऐसे लगातार पिछले 4 दिनों से मोटर चला रहे हैं और इसके कारण अधिकांश सड़कों पर से पानी की निकासी हो चुकी है. जो इलाके बचे हुए हैं आज शाम तक उन इलाकों से भी पानी की निकासी कर दी जाएगी.

संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट.

'कचरा है मुख्य वजह'
बार-बार मोटर खराब होने के सवाल पर रत्न कुमार का कहना है कि लगातार चलने के कारण ऐसा हो रहा है. क्योंकि बंद करने पर लोग आ जाते हैं. मशीन की कैपेसिटी है इसके साथ कचरा सबसे बड़ी परेशानी है. उसमें भी पॉलीथीन कचरा बड़ी मात्रा में आ रहा है जो मुश्किलें पैदा कर रहा है. रत्न कुमार के अनुसार 200 एचपी का मोटर ठीक करने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया है और जल्दी ही काम करने लगेगा.

बंद पड़ा पंप.

कंकड़बाग और योगीपुर में पंप बंद
वैसे, कंकड़बाग के एनबीसी का एक मोटर अभी भी ठीक नहीं हुआ है. वहीं योगीपुर का दोबारा मोटर जो 3000 एसपी से भी अधिक का है वह भी काम नहीं कर रहा है. इन सब के कारण ही कंकड़बाग इलाके में जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details