बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Super-30 के आनंद कुमार ने बच्चों को दिया गुरु मंत्र, बोले- सफलता पाने के लिए पैशन जरूरी - Motivational speech by anand kumar

किलकारी बिहार बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में आनंद कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए. पढ़ें पूरी खबर...

आनंद कुमार
आनंद कुमार

By

Published : Dec 13, 2020, 9:59 PM IST

पटना : किलकारी बिहार बाल भवन ने प्रेक्षागृह में संवाद सत्र का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में सुपर-30 के संचालक गणितज्ञ आनंद कुमार ने शिरकत की. उन्होंने बच्चों को सफलता के गुर सिखाए. कार्यक्रम में तकरीबन 200 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया. संवाद सत्र के दौरान गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा कि हमें प्रतिदिन खुद को निखारना चाहिए.

बच्चों को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि किसी भी काम को कल के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए. जो काम कल से शुरू करना चाहते हैं, उसे आज ही शुरू कर दें. वहीं, बच्चों के पूछे गए सवालों का भी आनंद कुमार ने जवाब दिया. अभिभावक का सहयोग ना मिले, उस स्थिति में क्या करना चाहिए. इसपर आनंद कुमार ने कहा कि इसको आप नकारात्मक ना समझें. इसमें परिवार का दोष नहीं है. यह परिस्थिति और मानसिकता के कारण होता है.

बच्चों ने आनंद सर से लिया गुरु मंत्र

पैशन बेहद जरूरी : आनंद कुमार
आनंद कुमार ने कहा कि हमेशा देखा गया है कि प्रोफेशन के साथ पैशन रखने वाला आगे होता है. पैशन के साथ आप जो भी करेंगे, उसमें आप सफल जरूर होंगे. सबसे पहले आप अपना सपना निर्धारित करिए, जो बनना है उसके लिए बहुत मेहनत करिए. उन्होंने बच्चों को कहा कि अगर आपको सफल होना है और अगर आपको कोई मार्गदर्शक या गुरु ना मिले, तो आप अपना मार्गदर्शक खुद बनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details