पटना : कराटे खिलाड़ी अभिषेक कुमार पटना के रहने वाले हैं, जिन्होंने कई स्टेट लेवल और नेशनल लेवल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. अभिषेक कुमार ने बताया कि हर किसी के जिंदगी में मां बेहद जरूरी होती है. क्योंकि जब भी हम कहीं से घर जाते हैं, तो सबसे पहले हम मां को पूछते हैं. मां को देखने के बाद सारी थकान मिट जाती है और उर्जा आ जाती है.
कुछ नहीं कर पाता
वैसे तो हर किसी के लिए मां बेहद जरूरी है. लेकिन अभिषेक ने कहा कि मेरी मां ने जितना मुझे प्यार दिया वह मेरे लिए दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है. उनकी मां बबीता देवी अपना एक गिफ्ट कॉर्नर का दुकान चलाती हैं. अभिषेक मदर्स डे पर अपने मां के बारे में कहना तो बहुत कुछ चाहते थे. लेकिन भावुक हो गए और बस यह कहा की मां नहीं होती, तो आज कुछ नहीं कर पाता. वहीं, अभिषेक कुमार की मां बबीता देवी ने कहा कि मुश्किल तो है. परेशानियां भी काफी है. घर, दुकान और बच्चों का देखभाल करना लेकिन सारा काम जरूरी है और बच्चों की देखभाल भी.