बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mothers Day 2023: महादलित बस्ती में मनाया गया मदर्स डे, केक काटकर माताओं को किया गया सम्मानित

राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में मदर्स डे की खास तैयारियां की गई है. यहां सोशल एक्टिविस्ट मुन्ना मांझी ने महादलित बस्ती की महिलाओं से केक काटवाकर इस दिन को और बेहतर बना दिया है. वृद्ध महिलाओं के बीच केक काटकर उन्हें सम्मानित करते हुए मदर्स डे मनाया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

महादलित बस्ती में मनाया गया मदर्स डे
महादलित बस्ती में मनाया गया मदर्स डे

By

Published : May 14, 2023, 1:33 PM IST

महादलित बस्ती में मनाया गया मदर्स डे

पटना: मां प्रेम दया और स्नेह की मूर्ति है, जिसकी की छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं. आज 14 मई को मातृ दिवस है. आज के मातृ वंदन करते हुए कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी के संघतपर महादलित बस्ती में वृद्ध महिलाओं के बीच केक काटकर उन्हें सम्मानित करते हुए मदर्स डे मनाया गया. आज हर कोई अपनी मां को शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं. वहीं मसौढ़ी में कई जगहों पर मातृ दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें-पूर्णिया: मदर्स डे के मौके पर लाइव ओपन माइक का आयोजन, जुटाए फंड से की जाएगी लोगों की मदद

संघतपर महादलित बस्ती में मदर्स डे का कार्यक्रम: आज मसौढ़ी के संघतपर महादलित बस्ती में सभी महिलाओं के बीच केक काटकर मदर्स डे मनाया गया है. ये समाज से जुड़ी वो महिलाएं हैं जो समाज के सबसे अंतिम पायदान के लोगों में से एक है. अपने जीवन में कभी भी जन्मदिन तक नहीं मनाया हैं उन सभी के बीच आज केक काटकर मदर्स डे मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के आयोजक संघतपर मुसहरी के सामाजिक कार्यकर्ता से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना मांझी ने कहा कि जन्मदिन तो हर कोई मनाता है लेकिन आज हम सभी मदर्स डे पर उन तमाम महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं. केक काटकर उनके जन्मदिन के रूप में मना रहे हैं, जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया है.

"जन्मदिन तो हर कोई मनाता है लेकिन आज हम सभी मदर्स डे पर उन तमाम महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं. केक काटकर उनके जन्मदिन के रूप में मना रहे हैं, जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया है."-मुन्ना मांझी, सोशल एक्टिविस्ट

मदर्स डे पर हो रहे कई कार्यक्रम:मदर्स डे के मौके पर आज पूरे देश भर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मां वह शब्द है जो आपका चेहरा पढ़कर आपके सुख और दुख को बता देती है. मां निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों के लालन-पालन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती है. मां की सेवा का मोल भगवान भी नहीं चुका सकते है. कहते हैं कि मां वह शब्द है जिसके सामने हर कोई नतमस्तक है. ऐसे में आज मदर्स डे के मौके पर मसौढ़ी के संघतपर मुसहरी में केक काटकर उन सभी महिलाओं के बीच मातृ वंदन करते हुए इस दिन को मनाया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details