बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा, जानें माता को कैसे करें प्रसन्न - Worship of Mother Skandmata

चैत्र नवरात्रि का आज पांचवा दिन है. पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा करने का विधान है. मां जगदम्बे की भक्ति के लिए पांचवें दिन खास मंत्र का जाप करना चाहिए,

fifth day of chaitra navratri
मां स्कंदमाता की पूजा

By

Published : Apr 6, 2022, 6:00 AM IST

पटना:आज चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा के पांचवां अवतार स्कंदमाता की पूजा की जाती है. माता की पूजा कुश या कंबल के आसन पर बैठकर की जाती है. मां दुर्गा के पांचवें रूप को स्कंदमाता के रूप में जाना जाता है. भगवान स्कंद कुमार (कार्तिकेय) की माता होने के कारण दुर्गा जी के पांचवें स्वरुप को स्कंदमाता नाम प्राप्त हुआ है. मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी हैं और अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं. प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य मां स्कंदमाता का श्लोक सरल और स्पष्ट है. मां जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में पांचवें दिन इसका जाप करना चाहिए.

इस स्वरूप में देवी की चार भुजाएं हैं: भक्तों धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता के इस स्वरूप में देवी की चार भुजाएं हैं, जिसमें दाएं और की तरफ ऊपर वाली भुजा से कंद भगवान को गोद में पकड़े हुए हैं, नीचे वाली भुजा में कमल का पुष्प और बाएं तरफ की ऊपर वाली भुजा में वरदमुद्रा धारण की हुई है, वहीं नीचे वाली भुजा में कमल पुष्प है, नवरात्रों में मां दुर्गा का पांचवा स्वरूप स्कंदमाता का है. स्कंद भगवान जोकि भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र है, जिन्हें भगवान कार्तिकेय भी कहा जाता है माता का यह स्वरूप अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं को पूर्ण करती हैं और उन्हें मोक्ष का मार्ग दिखाती हैं.

संतान प्राप्ति के लिए माता की आराधना लाभकारी: मान्यता यह भी है कि स्कंदमाता का यह स्वरूप मां का स्वरूप है और स्त्रियां अपने बच्चों की सुख, शांति, समृद्धि और लंबी आयु के लिए माता के इस स्वरूप की पूजा करती हैं, और उनसे यह कामना करती हैं कि जिस प्रकार से आपके पुत्र भगवान कार्तिकेय चिरंजीवी हैं, उसी प्रकार से हमारे बच्चों की भी लंबी आयु हो और वह हमेशा खुश रहे, स्वस्थ रहें, समृद्ध रहे, इस प्रकार से महिलाएं खास तौर पर अपने बच्चों के लिए माता के स्वरूप की पूजा अर्चना करती हैं, इसके साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी माता के स्वरूप की आराधना लाभकारी मानी गई है.

संतान सुख की प्राप्ति होती है:मां स्कंदमाता की कृपा से संतान सुख की प्राप्ति होती है. मां को विद्यावाहिनी दुर्गा देवी भी कहा जाता है. मां की उपासना से अलौकिक तेज की प्राप्ति होती है. माता के स्वरूप की पूजा अर्चना के दौरान उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें, माता को सेब अनार केला आदि फल भी अर्पित किया जाता है और जो भी भक्त मां स्कंदमाता इस स्वरूप की सच्चे मन और पूरी आस्था से पूजा अर्चना करता है मां उसकी मनोकामना जरूर पूर्ण करते हैं.

मां स्कंदमाता का स्वरूप:स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान हैं, इसी कारण उन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है. मां स्कंदमाता को पार्वती एवं उमा नाम से भी जाना जाता है. मां की उपासना से संतान की प्राप्ति होती है. मां का वाहन सिंह है. मां स्कंदमाता सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं.

स्कंदमाता पूजा विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

मां की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं.

स्नान कराने के बाद पुष्प अर्पित करें.

मां को रोली कुमकुम भी लगाएं.

मां को मिष्ठान और पांच प्रकार के फलों का भोग लगाएं.

मां स्कंदमाता का अधिक से अधिक ध्यान करें.

मां की आरती अवश्य करें.

स्कंदमाता की आरती

जय तेरी हो स्कंद माता, पांचवा नाम तुम्हारा आता.

सब के मन की जानन हारी, जग जननी सब की महतारी.

तेरी ज्योति जलाता रहूं मैं, हरदम तुम्हे ध्याता रहूं मैं.

कई नामों से तुझे पुकारा, मुझे एक है तेरा सहारा.

कहीं पहाड़ों पर है डेरा, कई शहरों में तेरा बसेरा.

हर मंदिर में तेरे नजारे गुण गाये, तेरे भगत प्यारे भगति.

अपनी मुझे दिला दो शक्ति, मेरी बिगड़ी बना दो.

इन्दर आदी देवता मिल सारे, करे पुकार तुम्हारे द्वारे.

दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये, तुम ही खंडा हाथ उठाये

दासो को सदा बचाने आई, चमन की आस पुजाने आई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details